A
Hindi News भारत राजनीति चामराजनगर में बोले PM मोदी, 'कर्नाटक में BJP की हवा नहीं आंधी चल रही है, येदियुरप्पा ही होंगे सीएम'

चामराजनगर में बोले PM मोदी, 'कर्नाटक में BJP की हवा नहीं आंधी चल रही है, येदियुरप्पा ही होंगे सीएम'

कर्नाटक के कुरुक्षेत्र में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार कदम रखा। कर्नाटक के चामराजनगर की रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला...

<p>प्रधानमंत्री...- India TV Hindi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बेंगलुरु: कर्नाटक के कुरुक्षेत्र में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार कदम रखा। कर्नाटक के चामराजनगर की रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। मोदी ने राहुल के एक-एक वार का जवाब दिया। पीएम ने राहुल के 15 मिनट वाले चैलेंज पर निशाना साधा और कहा कि राहुल 15 मिनट बिना कागज के बोलकर दिखाएं। उन्होंने कहा कि राहुल अति उत्साह में कई बार मर्यादाएं भूल जाते हैं।

पीएम ने बीजेपी उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा को कर्नाटक का भावी मुख्यमंत्री बताया और कहा कि कर्नाटक में बीजेपी की ही सरकार बनेगी व बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत बेकार नहीं जाएगी। 

पीएम मोदी ने क्या कहा-

- मैं बैठ नहीं पाऊंगा आपने ये कहा, वाह क्या सीन है, हम नामदारों की क्या हैसियत कि आपके सामने बैठे

- राहुल गांधी बिना कागज के 15 मिनट बोल कर दिखाएं

- राहुल गांधी 15 मिनट तक बोलेंगे तो यही बड़ी बात होगी

- पीएम मोदी ने राहुल गांधी की 15 मिनट की चुनौती का जवाब दिया

​- राहुल नामदार, मैं कामगार, मेरी क्या हैसियत

- 28 अप्रैल देश में इतिहास में स्वर्ण दिवस के रूप में शामिल, कांग्रेस के नेताओं को इतिहास के बारे में नहीं पता

- राहुल नामदार हैं, कामगार की परवाह नहीं करते

-  राहुल अति उत्साह में मर्यादाएं तोड़ देते हैं, अच्छा होता राहुल मजदूरों के लिए दो शब्द बोलते

- आज 1 मई मेहनत करने वालों का दिन है

- कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री हैं येदियुरप्पा

- ​कर्नाटक में भाजपा की हवा नहीं आंधी चल रही है- मोदी

आज तीन-तीन चुनावी रैलियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक के चुनावी संग्राम में जोर-शोर से कूद जाएंगे। बीजेपी को उम्मीद है कि मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां ऐसा जादू करेंगी कि कर्नाटक में कमल खिल जाएगा।

'मिशन कर्नाटक' पर मोदी

- मोदी की पहली रैली चामराजनगर जिले के संथेमारहल्ली में हुई
- करीब 3 बजे मोदी उडूपी में जनसभा करेंगे
- शाम 6 बजे बेलगावी जिले के चिक्कोडी में उनकी रैली है
- प्रधानमंत्री अगले 8 दिनों में 5 दिन कर्नाटक में रहेंगे 
- हर दिन 3 अलग-अलग जिलों में चुनावी रैलियां करेंगे

उडुपी रैली से पहले मोदी कृष्ठा मठ जा सकते हैं और मठाचार्य से मिल सकते हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में पीएम मोदी कम से कम एक दर्जन रैलियां कर सकते हैं।

मोदी के दौरे की पूर्वसंध्या पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जहां राज्य में उनके स्वागत की बात कही वहीं टि्वटर पर उनसे सवाल पूछ डाले। सिद्धरमैया ने ट्वीट किया, ‘‘नरेंद्र मोदी जी... पता चला कि आप कल हमारे कर्नाटक आ रहे हैं। हम आपका हमारे राज्य में स्वागत करते हैं। जब आप यहां होंगे तो हम कन्नडिगा चाहेंगे कि आप हमारी इन चिंताओं पर ध्यान दें।’’

उन्होंने अपने ट्वीट में दागी खनन कारोबारी जी जर्नादन रेड्डी के भाइयों और सहयोगियों को भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने और येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाए जाने पर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा।

गौरतलब है कि कर्नाटक की 224 विधानसभाओं के लिए 12 मई को चुनाव होंगे और नतीजे 15 मई को घोषित किए जाएंगे।

Latest India News