A
Hindi News भारत राजनीति प्रधानमंत्री मोदी के भाषण में समावेशी एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प: भाजपा

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण में समावेशी एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प: भाजपा

स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को ‘प्रेरणादायक’ करार देते हुए भाजपा नेताओं ने शनिवार को कहा कि यह सभी के लिये समावेशी और सशक्त आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को प्रदर्शित करता है।

PM Modi's speech inspirational, reflects resolve to build inclusive and self-reliant India: BJP lead- India TV Hindi Image Source : PTI PM Modi's speech inspirational, reflects resolve to build inclusive and self-reliant India: BJP leaders

नयी दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को ‘प्रेरणादायक’ करार देते हुए भाजपा नेताओं ने शनिवार को कहा कि यह सभी के लिये समावेशी और सशक्त आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को प्रदर्शित करता है। लाल किले की प्राचीर से 74वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के आह्वान ने लोगों का ध्यान खींचा है और यह हर किसी के लिए एक मंत्र बन गया है।

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से ओजस्वी और प्रेरणादायक भाषण दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के भाषण में सभी के लिये समावेशी, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की उनकी सोच, मिशन और संकल्प प्रदर्शित होती है।’’

ऐसे ही विचार व्यक्त करते हुए भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री के भाषण को अद्वितीय बताया और कहा कि यह मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के उनके अटल संकल्प और प्रतिबद्धा को प्रदर्शित करता है। रक्षा मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन आत्म-निर्भर भारत के संकल्प को मज़बूती देने वाला है।

प्रधानमंत्री के आह्वान की सराहना करते हुए सिंह ने कहा कि इस संकल्पपूर्ति में चुनौतियाँ भले ही हों, मगर इस देश के भीतर सभी समस्याओं का समाधान देने का सामर्थ्य है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्रीजी का मानना है कि हमें कोरोना की आपदा को अवसर में बदलना है। आज उन्होंने देश के सामने विकास की एक नई रूपरेखा रखी है जिसके चलते यह भावना बलवती हुई है कि यह असम्भव सा लगने वाला काम भी सम्भव होगा। आत्मनिर्भर भारत के आज दिए गए रोडमैप का मैं स्वागत करता हूँ।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लालक़िले की प्राचीर से एनसीसी के विस्तार देश के 173 सीमा और तटीय जिलों तक करने की घोषणा की है। रक्षा मंत्रालय इस काम को प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस अभियान के अंतर्गत शीघ्रातिशीघ्र 1 लाख नए एनसीसी कैडेट्स को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।

Latest India News