A
Hindi News भारत राजनीति कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा या तो तिरस्कृत क्षेत्र है फिर फंडिंग का स्रोत: पीएम मोदी

कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा या तो तिरस्कृत क्षेत्र है फिर फंडिंग का स्रोत: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उसके लिए राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा क्षेत्र तिरस्कृत क्षेत्र (पंचिंग बैग) या फिर धन एकत्र करने का स्रोत है।

Narendra Modi- India TV Hindi Narendra Modi
चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उसके लिए राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा क्षेत्र तिरस्कृत क्षेत्र (पंचिंग बैग) या फिर धन एकत्र करने का स्रोत है। विपक्षी दल पर मोदी का हमला ऐसे समय आया है जब कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि उसने राफेल सौदे पर कैग रिपोर्ट के बारे में गलत सूचना देकर उच्चतम न्यायालय को गुमराह किया।
 
कांग्रेस ने यह भी कहा है कि राफेल मामले में सरकार को राहत देने वाला उच्चतम न्यायालय विमान की कीमतों और तकनीकी पहलुओं के ब्योरे में नहीं गया। इसने कहा कि केवल संयुक्त संसदीय समिति ही यह जांच कर सकती है कि सौदे में कोई अनियमितता हुई या नहीं। पीएम मोदी ने नयी दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमिलनाडु के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद के दौरान कहा, ‘‘कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा क्षेत्र या तो तिरस्कृत क्षेत्र (पंचिंग बैग) या फिर फंडिंग का स्रोत है।’’ 
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता एक तरफ सेना प्रमुखों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं और सर्जिकल स्ट्राइक का मजाक उड़ाते हैं, दूसरी तरफ उन्होंने 1940 और 50 के दशक में जीप घोटाले से लेकर 1980 के दशक तक बोफोर्स तक, अगस्तावेस्टलैंड और पनडुब्बी घोटाले तथा अन्य घोटालों को अंजाम देकर देश को लूटने का काम किया है। 
 
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘वे सब (कांग्रेस) इसे धन बनाने का जरिया मानते हैं। चाहे इससे हमारे बलों के मनोबल पर ही प्रभाव क्यों न पड़ता हो।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमें अपने बलों पर गर्व है और उन पर विश्वास है तथा सरकार ने उनके लिए हमारे देश को नुकसान पहुंचाने वालों से निपटने के वास्ते अभियानगत स्वतंत्रता सुनिश्चित की है।’’ 
 
उन्होंने कहा, ‘‘सर्जिकल स्ट्राइक दिखाता है कि हम पर हमला करने वालों को जवाब देने में हमारे बल कितने सक्षम हैं।’’ राजस्थान में हाल में चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने सेना द्वारा सितंबर 2016 में सीमा पार किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर ‘‘संदेह व्यक्त करने’’ को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की निन्दा की थी। 
 
पीएम मोदी ने शनिवार को यह भी कहा कि भाजपा नीत राजग सरकार ने सशस्त्र बलों और सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन की जिस मांग को पूरा किया, वह 40 साल से लंबित थी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा कार्यकर्ताओं से राष्ट्रव्यापी संवाद के तहत मोदी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार ऐसी सरकार है जो हर चीज से ऊपर आपकी सुरक्षा और कुलशक्षेम को महत्व देती है। हम भारत और 130 करोड़ भारतीयों की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे।’’ 
 
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘हम शांति चाहने वाले देश हैं, लेकिन हम हमारे लोगों को नुकसान पहुंचाने वालों और हमारे विकास को बाधित करने वाले समाज विरोधी तत्वों को मुंहतोड़ जवाब देने में नहीं झिझकेंगे।’’ उन्होंने कहा कि बात जब राष्ट्रीय सुरक्षा की हो तो बलों का मनोबल महत्वपूर्ण होता है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘सत्ता में आने के बाद हमने जो चीजें कीं, उनमें पहली चीज यह थी कि हमने अपने सैनिकों को संदेश दिया कि हम उनका महत्व समझते हैं। सीमा पर खड़ा सैनिक यह जानता है कि उसके पीछे देश खड़ा है।’’
 
मोदी ने कहा कि माओवादी आतंकवाद जो कभी अनेक जिलों में फैला था, वह अब घट रहा है और माओवादियों तथा उनसे सहानुभूति रखने वालों की बड़ी धरपकड़ हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व में जो 44 जिले वाम आतंकवाद से प्रभावित थे, वहां पिछले चार साल में हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है।’’ 
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कश्मीर में हम लोगों तक पहुंचे हैं, सेना ने आतंकवाद को बड़ी चोट पहुंचाई है और रिकॉर्ड संख्या में आतंकवादियों का खात्मा किया है।’’ 
 
मोदी ने कहा कि भारत की शान परमाणु पनडुब्बी आई एन एस अरिहंत ने पांच नवंबर को अपनी पहली प्रतिरोधी गश्त सफलतापूर्वक पूरी कर ली। उन्होंने कहा, ‘‘अपने नाम के अनुरूप आई एन एस अरिहंत बाह्य खतरों से भारतीयों की रक्षा करेगी और क्षेत्र में शांति के माहौल की स्थापना में योगदान देगी...शांति सुनिश्चित करेगी।’’ 

Latest India News