A
Hindi News भारत राजनीति एक महीने के अंदर तीसरी बार गुजरात दौरे पर PM मोदी, देंगे यह ‘स्पेशल गिफ्ट’

एक महीने के अंदर तीसरी बार गुजरात दौरे पर PM मोदी, देंगे यह ‘स्पेशल गिफ्ट’

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं जहां वह अपने ‘ड्रीम प्रॉजेक्ट’ की शुरुआत करने के साथ राज्य को कई तोहफे देंगे...

Narendra Modi | PTI Photo- India TV Hindi Narendra Modi | PTI Photo

अहमदाबाद: गुजरात में आजकल काफी दिलचस्प राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिल रहे हैं। शनिवार को जहां OBC नेता अल्पेश ठाकुर ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया जो हार्दिक पटेल के दो करीबी सहयोगियों, रेशमा पटेल और वरुण पटेल बीजेपी के साथ हो गए। अब रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं जहां वह अपने ‘ड्रीम प्रॉजेक्ट’ की शुरुआत करने के साथ राज्य को कई तोहफे देंगे। यह गुजरात विधानसभा चुनावों की घोषणा के पहले संभवत: उनका अंतिम दौरा है, और इसलिए इसकी अहमियत बढ़ जाती है।

प्रधानमंत्री रविवार को भावनगर जिले में घोघा और भरूच में दाहेज के बीच 615 करोड़ रुपये की रोल ऑन, रोल ऑफ फेरी सर्विस के पहले चरण की शुरुआत करेंगे। मोदी ने सोमवार को गांधीनगर की जनसभा में बोलते हुए इसे अपना ड्रीम प्रॉजेक्ट बताया था। फेरी सेवा के शुरू होने के बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी लगभग 280 किलोमीटर घट जाएगी। दरअसल, घोघा और दाहेज के बीच सड़क मार्ग से दूरी 310 किलोमीटर है जिसमें 7 से 8 घंटे लगते हैं, जबकि फेरी सर्विस के शुरू होने के बाद यह दूरी घटकर सिर्फ 31 किलोमीटर रह जाएगी, जिसे महज एक घंटे में पूरा किया जा सकेगा। 

खास बात यह है कि PM घोघा में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद खुद फेरी पर सवार होकर घोघा से दाहेज तक की यात्रा करेंगे। मोदी ने 2012 में मुख्यमंत्री रहते हुए रो-रो प्रॉजेक्ट की आधारशिला रखी थी। पीएम मोदी ने इस प्रॉजेक्ट से जुड़ा एक वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया है। पीएम दाहेज से फिर वडोदरा के लिए रवाना होंगे जहां वह 1,140 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन, तो कई का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वह वडोदरा के नवलखी में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

Latest India News