A
Hindi News भारत राजनीति प्रणब मुखर्जी RSS को उसका इतिहास याद दिलाते तो ‘‘अच्छा’’ होता: येचुरी

प्रणब मुखर्जी RSS को उसका इतिहास याद दिलाते तो ‘‘अच्छा’’ होता: येचुरी

भाकपा ने बहुलतावादी और समग्र समाज को असल भारत के रूप में उल्लेखित करने के लिए प्रणब मुखर्जी के भाषण की सराहना की...

<p>pranab mukherjee</p>- India TV Hindi pranab mukherjee

नई दिल्ली: माकपा ने आज कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी यदि संघ को उसका इतिहास याद दिलाते तो ‘‘अच्छा’’ होता जबकि भाकपा ने बहुलतावादी और समग्र समाज को असल भारत के रूप में उल्लेखित करने के लिए उनके भाषण की सराहना की।

नागपुर में आरएसएस के एक कार्यक्रम में मुखर्जी के भाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या का अपने भाषण के दौरान जिक्र नहीं करने के लिए उनसे (मुखर्जी) से सवाल किया। माकपा नेता ने ट्वीट किया कि मुखर्जी को आरएसएस को उसका इतिहास याद दिलाना चाहिए था।

वहीं दूसरी ओर भाकपा ने मिलीजुली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका भाषण अपेक्षा के अनुरूप ही था। भाकपा नेता डी राजा ने कहा,‘‘ हालांकि हमारा मानना है कि उन्हें आरएसएस के कार्यक्रम में नहीं जाना चाहिए था लेकिन प्रणब दा ने अपने भाषण में जो कुछ कहा, उनसे उसी की उम्मीद थीं।’’

 

Latest India News