A
Hindi News भारत राजनीति राष्ट्रपति चुनाव: पन्नीरसेल्वम नेतृत्व वाला एआईएडीएमके गुट कोविंद को समर्थन देगा

राष्ट्रपति चुनाव: पन्नीरसेल्वम नेतृत्व वाला एआईएडीएमके गुट कोविंद को समर्थन देगा

बयान के अनुसार, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के आग्रह के बाद यह फैसला लिया गया। तमिलनाडु के सत्तारूढ़ एआईएडीएमके गुट ने बुधवार को कोविंद के लिए समर्थन की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ओ. पलनीस्वामी ने इसकी घोषणा की थी।

panneerselvam- India TV Hindi panneerselvam

चेन्नई: पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व वाला ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) का गुट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करेगा। गुट ने एक बयान में कहा कि चेन्नई में पन्नीरसेल्वम की अध्यक्षता में विधायकों और सांसदों की एक बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। ये भी पढ़ें: कैसे होता है भारत में राष्ट्रपति चुनाव, किसका है पलड़ा भारी, पढ़िए...

बयान के अनुसार, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के आग्रह के बाद यह फैसला लिया गया। तमिलनाडु के सत्तारूढ़ एआईएडीएमके गुट ने बुधवार को कोविंद के लिए समर्थन की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ओ. पलनीस्वामी ने इसकी घोषणा की थी।

पलनीस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर कोविंद के लिए समर्थन मांगा था। उन्होंने कहा कि पार्टी विधायकों और मंत्रियों से चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया।

ये भी पढ़ें: 500 रुपए में बनवाइए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, दुनिया में कहीं भी चलाइए कार
भारत के लिए एससीओ की सदस्यता मिलने के क्या हैं मायने?

Latest India News