A
Hindi News भारत राजनीति राष्ट्रपति चुनाव: मोदी के सामने पस्त हुआ विपक्ष, नीतीश ने लिया यह फैसला

राष्ट्रपति चुनाव: मोदी के सामने पस्त हुआ विपक्ष, नीतीश ने लिया यह फैसला

नीतीश कुमार ने ही सबसे पहले राष्ट्रपति के लिए विपक्षी एकता की वकालत की थी। जेडी (यू ) का रामनाथ कोविंद को समर्थन देने के ऐलान के साथ ही एनडीए उम्मीदवार की स्थिति और भी मजबूत हो गई है और अब उनके पक्ष में 50 फीसदी से ज्यादा वोट पड़ सकते हैं।

Kumar-Kovind

भाजपा की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए घोषित उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और वर्तमान में बिहार के राज्यपाल का जन्म उत्तर प्रदेश कानपुर जिले के तहसील डेरापुर के गांव परौंख में अक्टूबर 1945 में हुआ था। आज भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया गया है। रामनाथ कोविंद पेशे से वकील रहे हैं। 1991 में भाजपा में शामिल हुए। 8 अगस्त 2015 को उन्हें बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया।

रामनाथ कोविंद का परिचय

  • रामनाथ कोविंद वर्तमान में बिहार के राज्यपाल हैं
  • रामनाथ कोविन्द का जन्म अक्टूबर 1945 में कानपुर जिले में हुआ था
  • रामनाथ कोविन्द भारतीय जनता पार्टी के राजनेता हैं
  • वे भाजपा से राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं
  • अनुसूचित जाति के हैं राम नाथ कोविन्द
  • कोविन्द का सम्बन्ध कोरी या कोली जाति से है
  • दिल्ली हाईकोर्ट में वकालत से करियर की शुरुआत
  • 1977-1979 तक दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र सरकार के वकील रहे
  • 1991 में भाजपा में शामिल हुए, 1994 में राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए
  • 2000 में यूपी से फिर राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए
  • लगातार 12 साल तक राज्यसभा सदस्य रहे
  • भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रह चुके हैं राम नाथ कोविन्द
  • भाजपा दलित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कोली समाज के अध्यक्ष रहे हैं
  • अगस्त 2015 में बिहार के राज्यपाल पद पर नियुक्ति हुई

ये भी पढ़ें: 500 रुपए में बनवाइए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, दुनिया में कहीं भी चलाइए कार
भारत के लिए एससीओ की सदस्यता मिलने के क्या हैं मायने?

Latest India News