A
Hindi News भारत राजनीति शपथग्रहण से पहले पीएम मोदी ने ली सभी मंत्रियों की 'क्लास', सिंधिया और सर्बानंद सहित पशुपति आए नजर

शपथग्रहण से पहले पीएम मोदी ने ली सभी मंत्रियों की 'क्लास', सिंधिया और सर्बानंद सहित पशुपति आए नजर

तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी कैबिनेट के सबसे प्रभावशाली मंत्री यानि गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नजर आ रहे हैं।

<p>प्रधानमंत्री...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें प्रधानमंत्री मोदी नए बनने वाले मंत्रियों को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीरें ऐसी प्रतीत हो रही हैं जैसे कोई शिक्षक अपनी कक्षा में बच्चों की क्लास लेता है। तस्वीरों में प्रधानमंत्री जिन नेताओं को संबोधित कर रहे हैं उनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल, पशुपति पारस नजर आ रहे हैं। 

इतना ही नहीं, तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी कैबिनेट के सबसे प्रभावशाली मंत्री यानि गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नजर आ रहे हैं। इनके अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा संगठन महासचिव बीएल संतोष भी उनके साथ बैठे हैं। इन तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के नए मंत्रिमंडल में कौन कौन लोग शामिल हो रहे हैं और कौन-कौन मंत्री सबसे प्रभावशाली होगा। 

Image Source : India TVप्रधानमंत्री मोदी का संबोधन

शाम 6 बजे होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार, अबतक 12 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार करेंगे। मोदी कैबिनेट में चुनावी राज्यों को तवज्जो देते हुए कुल 43 मंत्री शपथ ले सकते हैं। केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, थावरचंद गहलोत (सामाजिक न्याय मंत्री), रमेश पोखरियाल निशंक (शिक्षा मंत्री), अश्विनी चौधरी (स्वास्थ्य राज्य मंत्री), देबोश्री चौधरी (महिला बाल विकास मंत्री), सदानंद गौड़ा (उर्वरक और रसायन मंत्री), संतोष गंगवार (श्रम राज्य मंत्री), संजय धोत्रे (शिक्षा राज्य मंत्री), वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, ओडिशा के बालासोर से सांसद  प्रताप सारंगी (सूक्ष्म, लघु और मध्यम के साथ पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय के राज्य मंत्री) और रतन लाल कटारिया (जल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री) ने अबतक इस्तीफा दे चुके हैं।

Image Source : INDIA TV Modi Cabinet Expansion 2021

Latest India News