A
Hindi News भारत राजनीति पंजाब: अकाली दल ने जारी किया घोषणा पत्र, सुखबीर बादल बोले- 13 मुख्य बिंदुओं पर करेंगे काम

पंजाब: अकाली दल ने जारी किया घोषणा पत्र, सुखबीर बादल बोले- 13 मुख्य बिंदुओं पर करेंगे काम

शिरोमणि अकाली दल ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।

पंजाब: अकाली दल ने जारी किया घोषणा पत्र, सुखबीर बादल बोले- 13 मुख्य बिंदुओं पर करेंगे काम- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE पंजाब: अकाली दल ने जारी किया घोषणा पत्र, सुखबीर बादल बोले- 13 मुख्य बिंदुओं पर करेंगे काम

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस मौके पर अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को कहा, "अगर 2022 में हमारी सरकार बनती है तो हम इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर काम करेंगे। पिछली बार भी हमने जो कहा था वह करके दिखाया है और इस बार फिर से कह रहा हूं कि जो कह रहे हैं वह करके दिखाएंगे।" 

घोषणा पत्र के 13 मुख्य बिंदू

  • माता खिवी जी रसोई सेवा स्कीम में नीला कार्ड धारक परिवारों की महिला मुखिया को हर महीने 2 हजार रुपये देंगे।
  • किसानी के लिए बेचे गए डीजल की कीमत में 10 रू/प्रति लीटर की कटौती करेंगे।
  • 400 यूनिट बिजली हर महीने मुफ्त देंगे। नीला कार्ड धारकों का आवासीय बकाया बिजली बिल माफ करेंग। जिनके मीटर उतर गए हैं, उनके मीटर फिर लगाएंगे।
  • 10 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस देंगे। 
  • स्टूडेंट एजुकेशन कार्ड से छात्र 10 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा, जो कॉलेज फीस और कोचिंग फीस के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • फल, सब्जियों और दूध पर MSP देंगे। केंद्र के नए कृषि कानूनों को राज्य में लागू नहीं करने के लिए प्रस्ताव लाएंगे।
  • 1 लाख सरकारी नौकरी देंगे। 10 लाख प्राइवेट नौकरियों के अवसर बनाएंगे।
  • हर जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाएं। सरकारी स्कूलों से पढ़े बच्चों के लिए सभी कॉलेजों में 33 फीसदी सीटें रिजर्व होंगी।
  • महिलाओं के लिए सभी सरकारी नौकरियों में 50% आरक्षण होगा।
  • नौकरियों में पंजाब के युवाओं के लिए 75 फीसदी आरक्षण होगा।
  • माइक्रो, स्मॉल और मीडियम इंडस्ट्री को 5 रुपये/यूनिट बिजली देंगे। बड़ी इंडस्ट्री को हम सोलर सिस्टम से जोड़ेंगे, ट्रांसमिशन फीस जीरो करके।
  • कॉन्ट्रैक्ट जॉब वालों को रेगुलर करेंगे। इसमें सफाई कर्मचारी भी शामिल होंगे।
  • सभी सरकारी दफतरों को डिजिटल सिस्टम में बदलेंगे।

सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि '13 महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम किया जाए, जिससे शुरुआत होगी। आगे भी काम जारी रखेंगे। बीएसपी-अकाली दल की जो सरकार होगी, वह जनता की सरकार होगी, फार्म हाउस में रहने वाली सरकार नहीं होगी।'

Latest India News