A
Hindi News भारत राजनीति राहुल ने मोदी से पूछा, कब लाओगे माल्या और ललित मोदी को वापिस

राहुल ने मोदी से पूछा, कब लाओगे माल्या और ललित मोदी को वापिस

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ तो मोदी काला धन लाने की बात करते हैं और दूसरी तरफ माल्या देश से भाग जाते हैं।

rahul gandhi- India TV Hindi rahul gandhi

डिगबोइ: बीते गुरूवार कांग्रेस उपाध्याक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने विदेशों से कालाधन वापस लाने का वायदा किया था। तो फिर शराब कारोबार के बेताज बादशाह विजय माल्या और आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी अब तक विदेश में क्यों हैं। राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, मोदी ने विदेशों से काला धन लाने और हर भारतीय के बैंक खाते में 15-15 लाख रूपये डालने की बात की थी। मैं पूछता हूं कि अब तक विजय माल्या और ललित मोदी विदेश में क्यों हैं।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ तो मोदी काला धन लाने की बात करते हैं और दूसरी तरफ माल्या देश से भाग जाते हैं। अपनी रवानगी के दो-तीन पहले माल्या और वित्तमंत्री अरूण जेटली ने संसद भवन में बात की थी। मैं पूछता हूं कि उनके बीच क्या बातचीत हुई। गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार ने काला धन को सफेद कर लो स्कीम चलाई है जबकि मोदी काले धन से लड़ने की बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को सच्चाई बयान करनी चाहिए। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यह बात केन्द्रीय बजट में काला धन रखने वालों के लिए घोषित नई माफी स्कीम की चर्चा करते हुए कही। 

Latest India News