A
Hindi News भारत राजनीति PM को नहीं सेना पर भरोसा, कायरता से चीन को जमीन कब्जाने दी: राहुल गांधी

PM को नहीं सेना पर भरोसा, कायरता से चीन को जमीन कब्जाने दी: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। इस दौरान राहुल गांधी पद की गरीमा को भी पार कर गए।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी- India TV Hindi Image Source : PTI कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। इस दौरान राहुल गांधी पद की गरीमा को भी पार कर गए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कायरता शब्द का भी इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की कायरता ने चीन को हमारी जमीन पर कब्जा करने दिया। राहुल गांधी ने यह बात ट्वीट कर कही है।

उन्होंने ट्वीट में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के अलावा सभी भारतीय सेना पर भरोसा करते हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, "सभी को भारतीय सेना की क्षमता और वीरता पर भरोसा है सिर्फ प्रधानमंत्री के अलावा। जिनकी कायरता ने चीन को हमारी जमीन पर कब्जा करने दिया। जिनके झूठ से यह सुनिश्चित होगा कि वह (चीन) इसे अपने पास रखेगा।"

Latest India News