A
Hindi News भारत राजनीति राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को बताया धोखेबाज, कहा-सत्ता के लिए कोई कुछ भी कर जाता है

राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को बताया धोखेबाज, कहा-सत्ता के लिए कोई कुछ भी कर जाता है

राहुल ने कहा कि नीतीश ने बहुत बड़ा धोखा दिया है। राहुल के मुताबिक, उनकी जब नीतीश से मुलाकात हुई थी, तभी से उन्हें इस बारे में अंदेशा हो गया था।

Rahul-Gandhi- India TV Hindi Image Source : PTI Rahul-Gandhi

नई दिल्ली: बिहार में नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर इस्तीफा देने के अगले ही दिन भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार बना ली जिसके बाद नीतीश कुमार पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने नीतीश कुमार को 'धोखेबाज' करार दिया। राहुल ने यह भी कहा कि सत्ता के लिए कोई कुछ भी कर सकता है। तेजस्वी यादव के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आरजेडी और जेडीयू में तनातनी के बीच कांग्रेस ने इस टकराव को खत्म करने की हर मुमकिन कोशिश की थी। इसी क्रम में राहुल और नीतीश कुमार ने मुलाकात भी की थी लेकिन नीतीश तेजस्वी के इस्तीफे के मुद्दे पर अड़े हुए थे। ये भी पढ़ें: भाजपा से गठबंधन पर JDU में फूट, सांसद ने कहा- मेरा ज़मीर नीतीश के फैसले के ख़िलाफ़

राहुल ने कहा कि नीतीश ने बहुत बड़ा धोखा दिया है। राहुल के मुताबिक, उनकी जब नीतीश से मुलाकात हुई थी, तभी से उन्हें इस बारे में अंदेशा हो गया था। राहुल ने कहा, 'राजनीति में यह पता चल जाता है कि आदमी के दिमाग में क्या चल रहा है। मुझे तीन चार महीने से पता था कि इस तरह की प्लानिंग चल रही है।' नीतीश के एनडीए के पाले में जाने पर राहुल ने कहा, 'हिंदुस्तान की राजनीति में यही दिक्कत है। अपने स्वार्थ के लिए व्यक्ति कुछ भी कर जाता है। कोई नियम नहीं है, कोई विश्वसनीयता नहीं है, सत्ता के लिए कोई कुछ भी कर जाता है।'

वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि राहुल गांधी के बयान पर कहा कि सही वक्त पर सही जबाब दूंगा।

उल्लेखनीय है कि बुधवार की शाम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके साथ ही 20 महीने पुरानी महागठबंधन की सरकार गिर गई थी। इसके बाद भाजपा ने नीतीश कुमार में आस्था प्रकट करते हुए उनके नेतृत्व में बनने वाली सरकार को समर्थन देने की घोषणा की। इसके तुरंत बाद जद (यू) और भाजपा के विधयक दल की बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुन लिया गया। इसके बाद उन्होंने राजभवन पहुंचकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। नीतीश ने राजभवन को 131 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा है।

Latest India News