A
Hindi News भारत राजनीति राफेल का दाम बताने में पैंतरा क्यों बदल रहीं रक्षामंत्री: राहुल गांधी

राफेल का दाम बताने में पैंतरा क्यों बदल रहीं रक्षामंत्री: राहुल गांधी

राहुल ने ट्वीट करके पूछा, रक्षामंत्री नवंबर 2017 में दिए अपने बयान से क्यों मुकर गईं?

rahul gandhi- India TV Hindi rahul gandhi

नई दिल्ली: फ्रांस से लड़ाकू विमान राफेल सौदे को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को सवालिया लहजे में कहा कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने इस मसले पर अपना पैंतरा क्यों बदला और कहा कि वह विमान की कीमतों का खुलासा नहीं करेंगी। राहुल ने ट्वीट करके पूछा, "रक्षामंत्री नवंबर 2017 में दिए अपने बयान से क्यों मुकर गईं?"

राहुल ने ट्वीट में नवंबर रक्षामंत्री की ओर से दिए गए बयान का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि रक्षामंत्री ने नवंबर में कहा था कि वह राफेल विमान की कीमतों का खुलासा करेंगी, लेकिन फरवरी 2018 में वह कीमतों को गोपनीय बता रही हैं।

उन्होंने ट्वीट में इसका जवाब देते हुए लिखा, "भ्रष्टाचार होने, मोदीजी को बचाने, मोदी के मित्रों को बचाने और इसमें सबको बचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।"

सीतारमण ने सोमवार को संसद में कहा था कि अंतर्देशीय सरकारों के बीच हुए करार में गोपनीय सूचना होने के कारण फ्रांस के साथ राफेल लड़ाकू विमान सौदे के ब्यौरे का खुलासा नहीं किया जा सकता है।

राहुल गांधी ने सौदे को लेकर सरकार पर हमला बोला और प्रधानमंत्री पर इस मसले पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया।

Latest India News