A
Hindi News भारत राजनीति हम दो-हमारे दो करना है तो राहुल गांधी को करनी पड़ेगी शादी, रामदास अठावले का बयान

हम दो-हमारे दो करना है तो राहुल गांधी को करनी पड़ेगी शादी, रामदास अठावले का बयान

राहुल गांधी के हम 2 हमारे 2 नारे पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने अपने अंदाज में जवाब दिया है।

<p>केंद्रीय मंत्री...- India TV Hindi Image Source : TWITTER @RAMDASATHAWALE केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने राहुल गांधी के बयान पर अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दी है

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट सत्र के दौरान सरकार को घेरने के लिए जिस 'हम दो-हमारे दो' नारे का इस्तेमाल दिया था उसको लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने अपने अंदाज में राहुल गांधी को जवाब दिया है। रामदास अठावले ने कहा, "राहुल गांधी हम दो हमारे दो का नारा बोल रहे हैं। इसलिए हम दो हमारे दो करना है तो राहुल गांधी को शादी करनी चाहिए और दलित लड़की के साथ शादी करते हैं तो महात्मा गांधी का सपना पूरा होगा और जातिवाद खत्म होगा।"

पिछले हफ्ते जब राज्यसभा में कांग्रेस नेता गुलामनबी आजाद का कार्यकाल समाप्त हुआ था तो उस समय भी रामदास अठावले ने अपने अंदाज में उनको विदाई दी थी और उनके लिए कविता पढ़ी थी, जो इस तरह से है

राज्यसभा छोड़कर जा रहे गुलामनबी, हम मिलते रहेंगे आपको कभी कभी
आपका नाम है गुलाम, इसलिए मैं करता हूं आपका सलाम
आपका नाम है गुलाम लेकिन आप हमेशा रहे  आजाद, आप हम सभी को रहेंगे याद
15 अगस्त को भारत हुआ आजाद, लेकिन राज्यसभा से आप आज हो रहे आजाद
आप हमेशा रहो आजाद, हम रहेंगे आपके साथ यह अंदर की है बात
मोदी जी जम्मू कश्मीर का मजबूत करेंगे हाथ और आपको देते रहेंगे साथ 

इस कविता के अलावा रामदास अठावले ने गुलामनबी आजाद को यहां तक भी बोला था कि अगर कांग्रेस पार्टी उनको राज्यसभा में दोबारा नहीं भेजती है तो वे उनको राज्यसभा में भेजने के लिए तैयार हैं। 

Latest India News