A
Hindi News भारत राजनीति राहुल गांधी ने मणिशंकर अय्यर को लगाई फटकार, कहा- PM के लिए ऐसी भाषा मंजूर नहीं

राहुल गांधी ने मणिशंकर अय्यर को लगाई फटकार, कहा- PM के लिए ऐसी भाषा मंजूर नहीं

राहुल गांधी ने मणिशंकर अय्यर के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि वो मणिशंकर के बयान का समर्थन नहीं करते हैं...

rahul gandhi- India TV Hindi rahul gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मणिशंकर के नीच वाले बयान से किनारा कर लिया है। मणिशंकर अय्यर के बयान पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है, उम्मीद है नीच वाले बयान पर मणिशंकर अय्यर पीएम मोदी से माफी मागें। राहुल गांधी ने मणिशंकर अय्यर के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि वो मणिशंकर के बयान का समर्थन नहीं करते हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सूरत रैली में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेता ने मुझे नीच कहकर बुलाया। मैं भले नीच जाति का हूं लेकिन मैंने काम ऊंचे किए है। उन्होंने गुजरात की जनता से कहा कि 9 और 14 दिसंबर को गुजरात की जनता नीच कहने वालों को जवाब दे।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी पर एकबार फिर आपत्तिजनक बयान दिया है। अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी को नीच आदमी कह डाला। अपने विवादित बयान के लिए सुर्खियों में रहने वाले अय्यर ने फिर से भाषा की मार्यादा लांघ दी और पीएम के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।

Latest India News