A
Hindi News भारत राजनीति राफेल के बारे में पूछे जाने पर पीएम का आंख ना मिला पाने से घोटाले की आशंका होती है- राहुल गांधी

राफेल के बारे में पूछे जाने पर पीएम का आंख ना मिला पाने से घोटाले की आशंका होती है- राहुल गांधी

फ्रांस के राष्ट्रपति ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से बताया था कि दोनों देशों की सरकारों के बीच कोई गोपनीयता समझौता नहीं हुआ है, जबकि सीतारमण ने कहा कि ऐसा हुआ है।

<p>कांग्रेस अध्यक्ष...- India TV Hindi कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी।

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि उनको राफेल सौदे में घोटाले की आशंका है। उन्होंने कहा कि संसद में जब लड़ाकू विमान के दाम को लेकर सवाल उठाए गए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घबरा गए। राहुल ने ट्वीट के माध्यम से कहा, "राफेल की कीमत के बारे में पूछने पर प्रधानमंत्री घबरा जाते हैं और मुझसे आंख नहीं मिला पाते हैं। इससे निश्चित तौर पर घोटाले की आशंका होती है।"

उन्होंने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की भी आलोचना की और उन पर राफेल सौदे का ब्यौरा पेश करने से मुकरने का आरोप लगाया। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बहस के दौरान गांधी ने कहा था कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से बताया था कि दोनों देशों की सरकारों के बीच कोई गोपनीयता समझौता नहीं हुआ है, जबकि सीतारमण ने कहा कि ऐसा हुआ है।  उन्होंने कहा, "हमारी रक्षामंत्री ने कहा कि वह समझौते का ब्यौरा देंगी, मगर अब वह इंकार कर रही हैं। उन्होंने एक बार कहा कि इसमें कुछ कोई गोपनीय नहीं है, फिर उन्होंने कहा कि यह गोपनीय है।"

 

Latest India News