A
Hindi News भारत राजनीति CBSE पेपर लीक: राहुल ने कसा PM मोदी पर तंज, कहा- ‘हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है’

CBSE पेपर लीक: राहुल ने कसा PM मोदी पर तंज, कहा- ‘हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है’

राहुल ने टि्वटर पर हैशटैग बस एक और साल के साथ सरकार पर हमला बोला। गौरतलब है कि मोदी सरकार के कार्यकाल का अब एक साल बचा है...

<p>rahul gandhi</p>- India TV Hindi rahul gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षाओं समेत कई सारे लीक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज एक बार फिर तुकबंदी के जरिए निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘चौकीदार’’ वीक (कमजोर) है। राहुल ने टि्वटर पर हैशटैग ‘‘बस एक और साल’’ के साथ सरकार पर हमला बोला। गौरतलब है कि मोदी सरकार के कार्यकाल का अब एक साल बचा है।

राहुल ने हिंदी और अंग्रेजी शब्दों के साथ किए ट्वीट में कहा, ‘‘कितने लीक? डेटा लीक, आधार लीक, एसएससी परीक्षा लीक, इलेक्शन डेट लीक, सीबीएसई परीक्षा लीक। हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है।’’

सीबीएसई ने लीक होने की खबरें आने के बाद कक्षा 10वीं की गणित और 12वीं कक्षा की इकनॉमिक्स की परीक्षा फिर से कराने की कल घोषणा की। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सोमवार से एक नई व्यवस्था शुरू की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित हो कि कोई भी लीक ना हो और साथ ही सरकार इस मामले की आतंरिक जांच करा रही है। 

Latest India News