A
Hindi News भारत राजनीति BJP नेता सतीश पूनिया ने कहा, कांग्रेस के बहादुर शाह जफर साबित होंगे राहुल गांधी

BJP नेता सतीश पूनिया ने कहा, कांग्रेस के बहादुर शाह जफर साबित होंगे राहुल गांधी

भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने रविवार को राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला।

Rahul Gandhi, Rahul Gandhi Bahadur Shah Zafar, Bahadur Shah Zafar, Satish Poonia- India TV Hindi Rahul Gandhi to become Bahadur Shah Zafar of Congress, says Rajasthan BJP Chief Satish Poonia | Facebook

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने रविवार को राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के बहादुरशाह जफर सिद्ध होंगे, जिन्होंने पार्टी को समाप्त करने का प्रण लिया है। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी इतिहास की ऐसी भूल हैं, जिसने कांग्रेस को समाप्त करने का प्रण लिया है। आज राहुल गांधी उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए इस तरह के वक्तव्य दे रहे हैं। ये कांग्रेस के बहादुर शाह जफर सिद्ध होंगे।’ 

गौरतलब है कि राहुल ने शनिवार को कांग्रेस की ‘भारत बचाओ रैली’ को संबोधित करते हुए कहा था कि उनका नाम ‘राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी’ है और वह माफी नहीं मांगेंगे। राहुल ने ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान के लिए BJP की ओर से की जा रही माफी की मांग को खारिज करते हुए यह बात कही थी। बहादुर शाह जफर या बहादुर शाह द्वितीय आखिरी मुगल बादशाह थे। वह मिर्जा अकबर या अकबर शाह द्वितीय के पुत्र थे। वह अपने पिता की मृत्यु के बाद सितंबर 1837 में मुगल बादशाह बने थे। उनके शासनकाल में मुगल साम्राज्य पुरानी दिल्ली तक सिमट कर रह गया था। 

बहादुर शाह जफर को 1857 के विद्रोह के बाद अंग्रेजों ने निर्वासित करके बर्मा भेज दिया था। वहीं उनकी मृत्यु हुई थी। पूनिया ने कहा कि वीर सावरकर के नाम के साथ राहुल गांधी का नाम जोड़ने से स्वतंत्रता सेनानी का अपमान होगा। पूनिया ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी टाइटल से कोई महान नहीं होता। गांधी खानदान महात्मा गांधी के पांव की धूल के कण के बराबर भी नहीं है। वैचारिक रूप से कांग्रेस और गांधी खानदान को जनता ने नकार दिया है। (भाषा)

Latest India News