A
Hindi News भारत राजनीति राहुल गांधी को RSS को समझने में बहुत समय लगेगा: जावड़ेकर

राहुल गांधी को RSS को समझने में बहुत समय लगेगा: जावड़ेकर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) देशभक्ति की दुनिया की सबसे बड़ी पाठशाला है।

<p>राहुल गांधी को RSS को...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV राहुल गांधी को RSS को समझने में बहुत समय लगेगा: जावड़ेकर

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) देशभक्ति की दुनिया की सबसे बड़ी  पाठशाला है। इसलिए दुनिया में उसका आदर है।  भारत में लोगों में अच्छा परिवर्तन लाने तथा देशभक्ति के लिए प्रेरित करने में इसकी भूमिका है। आर.एस.एस को समझने में राहुल गांधी को बहुत समय लगेगा ।

गुजरात चुनावों में मिली बीजेपी की जीत को उन्होंने अप्रत्याशित बताया और कहा कि यह बहुत बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा-'जनता क्या सोचती है और कांग्रेस क्या बोलती है ,इसका जवाब है ये जीत।'

जावड़ेकर ने कहा-'गुजरात विजय का अर्थ है किसान मोदी जी के साथ और कृषि कानूनो़ं के साथ है क्योंकि वहां ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस ने ये मुद्दा खूब चलाया लेकिन दाल नहीं गली।राहुल का निगेटिव कैंपेन जनता को पसंद नहीं।' वहीं दिल्ली एमसीडी चुनाव परिणामों पर जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली में जिसके पास जो सीट थी वो गई। वहीं बॉलीवडु से जुड़े लोगों के घरों पर इनकम टैक्स छापे से जुड़े सवाल पर जावड़ेकर ने कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं।

पढ़ें:- राहुल गांधी ने कहा- आपातकाल एक गलती थी, और मेरी दादी ने भी ऐसा कहा था

जावड़ेकर ने संघ को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणियों के सबंध में कहा-'आर एस एस दुनिया की सबसे बड़ी पाठशाला है दुनिया की..लोगों को देशभक्ति के लिए संघ प्रेरित करता है..आर एस एस को समझने में राहुल गांधी को बहुत समय लगेगा।'

Latest India News