A
Hindi News भारत राजनीति राहुल गांधी ने गुजरात में दलितों के आस्था केंद्र मेघ माया मंदिर में किए दर्शन

राहुल गांधी ने गुजरात में दलितों के आस्था केंद्र मेघ माया मंदिर में किए दर्शन

गुजरात में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का मंदिर मंदिर दर्शन करना जारी है. गुजरात दौरे के तीसरे दिन की शुरुआत उन्होंने पाटन के मेघ माया मंदिर में दर्शन के साथ की. इस मंदिर को गुजरात में दलितों की आस्था का बड़ा केंद्र माना जाता है.

Rahul Gandhi, Dalit Temple- India TV Hindi Rahul Gandhi, Dalit Temple

गुजरात में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का मंदिर मंदिर दर्शन करना जारी है. गुजरात दौरे के तीसरे दिन की शुरुआत उन्होंने पाटन के मेघ माया मंदिर में दर्शन के साथ की. इस मंदिर को गुजरात में दलितों की आस्था का बड़ा केंद्र माना जाता है. राहुल मंदिर की आरती में भी शामिल हुए. मंदिर में दर्शन के बाद वो नवसृजन यात्रा के तीसरे दिन की शुरुआत करेंगे. आज यही से करेंगे नवसृजन यात्रा की शुरूआत होगी और राहुल पाटन और मेहसाणा में जनसभा को संबोधित करेंगे.

ग़ौरतलब है कि राहुल गांधी इस बार हिंदुत्व की एक छोटी सी पगडंडी पकड़ कर गुजरात में 22 साल से वनवास भोग रही कांग्रेस को सत्ता के राजमार्ग पर फिर से ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी सिलसिले में वो मंदिरों की यात्राएं कर रहे हैं और अपने चुनावी दौरे में हर छोटे-बड़े मंदिर के आगे जाकर भगवान से जीत की प्रार्थना कर रहे हैं. 

तीन नवंबर को कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी जब वलसाड के चुनावी दौरे पर आए थे तो अपने व्यस्त कार्यक्रम से थोड़ा वक्त निकालकर वो यहां के भगवान कृष्ण मंदिर में भी आए और भगवान के दर्शन किए. भगवान कृष्ण का ये मंदिर करीब साढ़े तीन सौ साल पुराना बताया जाता है. वलसाड और आसपास के जिलों में इस मंदिर की काफी मान्यता है.

राहुल गांधी को इस बार चुनाव के समय मंदिरों में मत्था टेकते देखकर लोग हैरान हैं. राहुल गांधी के  चेहरे पर हिंदुत्व का ये मुखौटा उन्हें चुनाव में कितना फायदा दिलाएगा, इसके बारे में तो फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन यहां की महिलाएं उनके इस मंदिर दर्शन से काफी प्रभावित दिख रही हैं.    

Latest India News