A
Hindi News भारत राजनीति राजस्थान के CM का फैसला 48 घंटे के अंदर हो जाएगा: रणदीप सुरजेवाला

राजस्थान के CM का फैसला 48 घंटे के अंदर हो जाएगा: रणदीप सुरजेवाला

आपको बता दें कि वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और युवा नेता सचिन पायलट के बीच पद को लेकर खींचतान की खबरें आ रही हैं।

राजस्थान के CM का फैसला 48 घंटे के अंदर हो जाएगा: रणदीप सुरजेवाला | PTI- India TV Hindi राजस्थान के CM का फैसला 48 घंटे के अंदर हो जाएगा: रणदीप सुरजेवाला | PTI

नई दिल्ली: राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर मची खींचतान के बीच कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को कहा कि इसका फैसला 48 घंटे के अंदर हो जाएगा। आपको बता दें कि वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और युवा नेता सचिन पायलट के बीच पद को लेकर खींचतान की खबरें आ रही हैं। राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर फैसले में हो रही देरी के संबंध में सवाल करने पर सुरजेवाला ने कहा, ‘हमारे यहां एक प्रक्रिया है मंथन की और मंत्रणा की। कोई विवाद नहीं है कोई देरी नहीं है।’

सुरजेवाला ने कहा कि मध्य प्रदेश में फैसला हो गया है। आप देखेंगे कि 48 घंटों के भीतर यहां (राजस्थान) भी फैसला हो जाएगा। उन्होंने मीडिया पर तंज कसते हुए कहा, ‘आप यह सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से क्यों नहीं करते हैं। उत्तर प्रदेश में नतीजा (विधानसभा चुनाव का) 11 मार्च (2017) को आया लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह 18 मार्च को तय हुआ।’ गौरतलब है कि 11 दिसंबर को विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी विधायकों और कार्यकर्ताओं की राय जानने के बाद गहलोत और पायलट से मुलाकात की थी। सभी मुलाकातों और बातचीत के बाद गांधी ने मुख्यमंत्री के नाम पर फैसले को शुक्रवार तक टाल दिया था।

आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभ चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस ने 199 में से 99 विधानसभा सीटों पर कब्जा जमाया था। इसके साथ ही सूबे में पिछले पांच साल से चली आ रही वसुंधरा राजे सरकार का अंत हो गया था। कांग्रेस हालांकि बहुमत से सिर्फ एक सीट दूर रह गई थी, लेकिन उसे मायावती की बहुजन समाज पार्टी एवं कई निर्दलियों का साथ हासिल है। यही वजह है कि पार्टी को सरकार बनाने में किसी तरह की मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन कथित तौर पर मुख्यमंत्री का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल है।

Latest India News