A
Hindi News भारत राजनीति Rajya Sabha Elections 2018 Result : बीजेपी ने लिया उपचुनाव की हार का बदला,10वीं सीट पर अनिल अग्रवाल जीते

Rajya Sabha Elections 2018 Result : बीजेपी ने लिया उपचुनाव की हार का बदला,10वीं सीट पर अनिल अग्रवाल जीते

इन चुनावों में सबकी निगाहें उत्तर प्रदेश की ओर लगी रही जहां 10वीं सीट पर पेंच फंसने के बाद भी बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है।

Yogi adityanath- India TV Hindi Yogi adityanath

नई दिल्ली: राज्यसभा की 59 में से 26 सीटों के लिए मतदान के बाद सबकी नजर यूपी पर टिकी हुई थी जहां 10वीं सीट पर आखिरकार पेंच फंसने के बाद भी बीजेपी के अनिल अग्रवाल ने जीत दर्ज कर ली। यहां 9 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली और एक सीट समाजवादी पार्टी की जया बच्चन जीतने में कामयाब रहीं। 

 59 में से 26 सीटों के लिए मतदान शुक्रवार को शाम 4 बजे समाप्त हो गया। 5 बजने के साथ ही वोटों की गिनती भी शुरू हो गई है। इन चुनावों में सबकी निगाहें उत्तर प्रदेश की ओर लगी है जहां दिन भर बेहद ही दिलचस्प घटनाएं होती रहीं। एक तरफ जहां BSP और समाजवादी पार्टी के एक-एक उम्मीदवार ने क्रॉस वोटिंग की, वहीं निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के वोट को लेकर सस्पेंस बना रहा। हालांकि राजा भैया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया कि उनका वोट समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार जया बच्चन को ही जाएगा।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने इन चुनावों में उत्तर प्रदेश से अपने 9वें उम्मीदवार को उतारकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है। उत्तर प्रदेश से बीजेपी के 8 उम्मीदवारों की जीत पक्की है, लेकिन 9वें उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। अब देखना यह है कि वोटों की गिनती के बाद ऊंट किस करवट बैठता है। आइए, जानते हैं राज्यसभा चुनावों में वोटों की गिनती से जुड़े हर अपडेट के बारे में:

Latest India News

Live updates : Rajya Sabha Elections 2018 Result LIVE Updates

  • 11:19 PM (IST)

    धनबल का प्रयोग किया गया, स्टेट के पावर का इस्तेमाल हुआ-सतीश चंद्र मिश्रा

  • 11:03 PM (IST)

    हमारी अगली चुनौती कर्नाटक चुनाव में जीत हासिल करने की है-पीयूष गोयल

  • 11:03 PM (IST)

    सबके समर्थन और अनुशासित चुनाव के लिए शुक्रिया- पीयूष गोयल

  • 11:02 PM (IST)

    जिन लोगों ने हमारे प्रत्याशियों को समर्थन दिया उनका भी आभार-योगी

  • 11:02 PM (IST)

    मैं बीजेपी के सभी विधायकों और सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं-योगी

  • 11:02 PM (IST)

    समझदार के लिए बेहतर है कि खाई में गिरने से पहले ठोकर से संभले ले-योगी

  • 11:01 PM (IST)

    दूसरों से ले सकती है लेकिन दे नहीं सकती,, वर्षों से जनता ने यह चेहरा देखा-योगी

  • 11:01 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी का अवसरवादी चेहरा एकबार फिर लोगों ने देखा-योगी

  • 11:01 PM (IST)

    यूपी की जनता की ओर से सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई-योगी 

  • 11:00 PM (IST)

    राज्यसभा के आज के चुनाव में बीजेपी के 9 प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल रहे-योगी

  • 11:00 PM (IST)

    राज्यसभा के आज के चुनाव में बीजेपी के 9 प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल रहे-योगी

  • 10:11 PM (IST)

    बीजेपी ने लिया उपचुनाव की हार का बदला, 10वीं सीट पर अनिल अग्रवाल जीते, BSP के भीमराव अंबेडकर को हराया

  • 10:10 PM (IST)

    बीजेपी ने लिया उपचुनाव की हार का बदला, 10वीं सीट पर अनिल अग्रवाल जीते, BSP के भीमराव अंबेडकर को हराया

  • 9:54 PM (IST)

    यूपी राज्यसभा चुनाव: बीजेपी जीत सकती है 10वीं सीट, दूसरी वरीयता में बीजेपी के अनिल अग्रवाल काफी आगे

  • 9:49 PM (IST)

    यूपी में BJP के 8 उम्मीदवार जीते, SP उम्मीदवार जया बच्चन भी चुनाव जीतीं, 10वीं सीट पर सस्पेंस बरकरार

  • 9:26 PM (IST)

    राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की सीटें बढ़ने जा रही हैं: दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम यूपी

  • 9:17 PM (IST)

    टीआरएस के बी प्रकाश, संतोष कुमार और लिंगैया यादव जीते

  • 9:16 PM (IST)

    तेलंगाना राज्यसभा चुनाव: तीनों सीटें टीआरएस ने जीती

  • 8:32 PM (IST)

    झारखंड राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के समीर उरांव और कांग्रेस के धीरज साहू जीते

  • 8:28 PM (IST)

    झारखंड में बीजेपी और कांग्रेस को 1-1 सीट मिली

  • 8:27 PM (IST)

    कर्नाटक में कांग्रेस ने राज्यसभा की तीन सीटें जीती

  • 8:14 PM (IST)

    यूपी राज्यसभा चुनाव: बीजेपी और बीएसपी का एक-एक वोट रद्द किया गया, दो बैलेट पेपर पर कई निशान पाए गए

  • 8:09 PM (IST)

    अरुण जेटली को 39 और जीवीएल नरसिम्हाराव को 38 वोट मिलने की खबर

  • 8:07 PM (IST)

    यूपी में 10वीं सीट पर सस्पेंस, किसी उम्मीदवार को जरूरी 37 वोट नहीं मिले

  • 8:06 PM (IST)

    यूपी में 10वीं सीट पर सस्पेंस, BJP-BSP के बीच मुकाबला

  • 8:01 PM (IST)

    केरल से JD (U) के वीरेंद्र कुमार राज्यसभा के लिए चुने गए

  • 7:58 PM (IST)

    बीजेपी के अनिल जैन और कांता कर्दम का जीतना तय

  • 7:54 PM (IST)

    बीजेपी के अरुण जेटली, जीवीएल नरसिम्हाराव का जीतना तय

  • 7:53 PM (IST)

    यूपी राज्यसभा चुनाव: बीजेपी के अशोक वाजपेयी, विजयपाल तोमर की जीत तय

  • 7:53 PM (IST)

    यूपी राज्यसभा चुनाव:बीजेपी के हरनाथ यादव, सकलदीप राजभर की जीत तय

  • 7:52 PM (IST)

    यूपी राज्यसभा चुनाव: SP उम्मीदवार जया बच्चन का जीतना तय

  • 7:39 PM (IST)

    यूपी में पहली वरीयता के वोटों की गिनती में बीजेपी के 8 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, समाजवादी पार्टी की जया बच्चन भी आगे

  • 7:35 PM (IST)

    SP-BSP की शिकायत पर चुनाव आयोग ने कहा- वीडियो फुटेज देखने के बाद फैसला लिया गया

  • 7:15 PM (IST)

    राज्‍यसभा चुनाव 2018 : यूपी और झारखंड में वोटों की गिनती जारी।

  • 7:08 PM (IST)

    राज्‍यसभा चुनाव 2018 : पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने 4 सीटें जीती, कांग्रेस ने भी एक सीट पर जीत दर्ज की।

  • 7:04 PM (IST)

    यूपी: राज्यसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू। SP, BSP की शिकायत के बाद रोकी गई थी गिनती।

  • 6:59 PM (IST)

    नितिन अग्रवाल और अनिल सिंह के वोट रद्द नहीं किए जाएंगे।

  • 6:55 PM (IST)

    चुनाव आयोग ने मतदान के वीडियो में कोई गड़बड़ी नहीं पाई।

  • 6:53 PM (IST)

    चुनाव आयोग ने बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी की शिकायतों को खारिज किया।

  • 6:52 PM (IST)

    यूपी में जल्द ही शुरू होगी वोटों की गिनती। चुनाव आयोग ने दिए निर्देश।

  • 6:20 PM (IST)

    सूत्र: वाराणसी के अजगरा से विधायक कैलाश सोनकर ने BSP को वोट दिया। बीजेपी के सहयोगी दल SBSP से विधायक हैं सोनकर।

  • 6:19 PM (IST)

    BSP के अनिल सिंह और समाजवादी पार्टी के नितिन अग्रवाल के वोटों की स्क्रूटनी की जाएगी।

  • 6:18 PM (IST)

    BSP के अनिल सिंह पर भी वोट न दिखाने का आरोप।

  • 6:17 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी के विधायक नितिन अग्रवाल पर पार्टी पर्यवेक्षक को दिखाए बिना अपना वोट देने का आरोप।

  • 5:56 PM (IST)

    यूपी: राज्यसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती रुकी।

  • 5:56 PM (IST)

    SP, BSP ने चुनाव आयोग से शिकायत की। चुनाव आयोग ने मतदान का वीडियो मंगाया।

  • 5:30 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ की एकमात्र राज्यसभा सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. सरोज पांडेय ने कांग्रेस के प्रत्याशी लेखराम साहू को हरा दिया है।

  • 5:16 PM (IST)

    यूपी से राज्यसभा की 10 सीटों में से 8 बीजेपी को और एक समाजवादी पार्टी को मिलना लगभग तय है। 10वीं सीट पर सस्पेंस बना हुआ है।

  • 5:15 PM (IST)

    इससे पहले समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार को वोट करने के लिए अखिलेश यादव ने राजा भैया को धन्यवाद कहा था।

  • 5:04 PM (IST)

    कांग्रेस ने चुनाव आयोग से भारतीय जनता पार्टी की शिकायत की।

  • 5:03 PM (IST)

    राज्यसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू हुई। शुक्रवार को राज्यसभा की 26 सीटों के लिए डाले गए हैं वोट।

  • 4:56 PM (IST)
  • 4:56 PM (IST)
  • 4:56 PM (IST)
  • 4:49 PM (IST)

    राज्यसभा चुनावों के लिए मतदान शाम 4 बजे बंद हो गया। उत्तर प्रदेश में 400 विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।