A
Hindi News भारत राजनीति ‘राहुल गांधी जी, चीन की बात निकलेगी तब बहुत दूर तलक जायेगी’

‘राहुल गांधी जी, चीन की बात निकलेगी तब बहुत दूर तलक जायेगी’

कांग्रेस अध्यक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा ने आज कहा कि आपकी विरासत के कारण ही चीन सुरक्षा परिषद का सदस्य है।

‘राहुल गांधी जी, चीन की बात निकलेगी तब बहुत दूर तलक जायेगी’- India TV Hindi ‘राहुल गांधी जी, चीन की बात निकलेगी तब बहुत दूर तलक जायेगी’

नयी दिल्ली: आतंकी गुट जैश ए मुहम्मद के मुखिया मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने में चीन के वीटो के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा ने आज कहा कि आपकी विरासत के कारण ही चीन सुरक्षा परिषद का सदस्य है। साथ ही भाजपा ने सवाल भी किया कि जब देश ऐसे मुद्दे पर दुखी है तब आप खुश क्यों होते हैं? गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र में चीन ने एक बार फिर जैश सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने संबंधी प्रस्ताव के विरोध में अपने वीटो अधिकार का इस्तेमाल किया।

इस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से डरे हुए हैं। राहुल ने ट्वीट कर दावा किया, ''मोदी की चीन कूटनीति गुजरात में शी के साथ झूला झूलना, दिल्ली में गले लगाना, चीन में घुटने टेक देना रही।'' केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा ‘‘राहुल गांधी जी, चीन की बात निकलेगी तब बहुत दूर तलक जायेगी और इसमें आपकी विरासत की भूमिका की भी चर्चा होगी । आज आपकी विरासत के कारण ही चीन सुरक्षा परिषद का सदस्य है।’’

उन्होंने कहा कि विदेश नीति में क्या, कब, कितना बोलना है, यह महत्वपूर्ण होता है। इस मुद्दे पर पूरे देश से एक स्वर निकल रहा है। प्रसाद ने कांग्रेस नेता शशि थरूर की पुस्तक उद्धृत करते हुए कहा ‘‘यह बात सामने आई है कि इसमें कहा गया है कि विदेश विभाग के, फाइलें देखने वाले वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शपथ लेकर कहा है कि पं. जवाहरलाल नेहरू ने सुरक्षा परिषद की इस सीट की पेशकश चीन को की थी।’’ प्रसाद ने कहा कि सुरक्षा परिषद में चीन नहीं होता अगर आपके नाना ने भारत की कीमत पर वह सीट चीन को तोहफे में नहीं दी होती।

कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आपके बयान और ट्वीट जैश के दफ्तर में बड़े चाव से पढ़े जायेंगे और दिखाये जायेंगे। प्रसाद ने कहा कि मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए इस बार प्रस्ताव अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस लेकर आए। चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। ‘‘चीन के इस कदम से भारत और भारतवासी बहुत दुखी हैं।’’

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के मुद्दे पर आज चीन को छोड़कर पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है। यह एक तरह से भारत की कूटनीतिक जीत है।’’ प्रसाद ने सवाल किया, ‘‘क्या अजहर जैसे नृशंस हत्यारे के मामले में कांग्रेस का स्वर दूसरा होगा? राहुल गांधी के ट्वीट से ऐसा लगता है कि उन्हें इस बात से खुशी है। भारत को जब भी पीड़ा होती है तो राहुल खुश क्यों होते हैं? ’’

उन्होंने कहा ‘‘चीन की पुरानी नीति को लेकर जब यह बात आई है तब आप खुश हो रहे हैं। राहुल गांधी, आपको क्या हो गया है?’’ रविशंकर प्रसाद ने कहा ‘‘राहुल से मेरा सवाल है कि 2009 में संप्रग के समय में भी चीन ने मसूद अजहर पर यही तकनीकी आपत्ति लगायी थी, तब भी आपने ऐसा ट्वीट किया था क्या?’’ राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा ‘‘आजकल आपको पाकिस्तान के मीडिया में अपने ट्वीट और बयान देखकर खुशी होती है।’’

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष से पूछा ‘‘आपके तो चीन से अच्छे संबंध है। डोकलाम के समय भी जब भारत की सेना तनाव में खड़ी थी, उस समय आप :राहुल गांधी: बिना भारत सरकार की अनुमति लिये चीनी दूतावास गए थे। मानसरोवर यात्रा के दौरान भी चीनी अधिकारियों ने आपकी अगवानी की थी।’’ प्रसाद ने कहा ‘‘जब चीन के साथ आपके इतने अच्छे संबंध हैं तो आप चीन को इस बारे में समझाते क्यों नहीं ? आतंक के खिलाफ लड़ाई में आप अपने संबंधों का उपयोग क्यों नहीं करते?’’

उन्होंने आरोप लगाया कि 26/11 के मुम्बई आतंकी हमले के बाद एयर स्ट्राइक की अनुमति नहीं दी गई जब संप्रग की सरकार थी। वहीं पुलवामा के बाद वायु सेना ने एयर स्ट्राइक किया। इससे पहल भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा गया कि देश आपके (राहुल गांधी के) परिवार की गलतियों को सुधार रहा है। भरोसा रखें कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई भारत जरूर जीतेगा। भाजपा नेता ने कहा कि आप गुप्त रूप से चीनी राजदूत से गलबहियां करते रहें और यह विषय प्रधानमंत्री मोदी पर छोड़ दें।

Latest India News