A
Hindi News भारत राजनीति अधिकारों पर धर्म हावी नहीं हो सकता: जेटली

अधिकारों पर धर्म हावी नहीं हो सकता: जेटली

केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि धर्म किसी व्यक्ति के अधिकारों पर हावी नहीं हो सकता।

Arun Jaitley- India TV Hindi Arun Jaitley

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि धर्म किसी व्यक्ति के अधिकारों पर हावी नहीं हो सकता। उन्होंने समान नागरिक संहिता पर कांग्रेस के रुख को लेकर उसकी आलोचना करते हुए कहा कि इसी पार्टी की बहुमत वाली संविधान सभा ने सभी भारतीयों के लिए समान नागरिक कानून की कल्पना की थी।

वित्त मंत्री ने कहा, संविधान आज सभी नागरिकों को समानता और इज्जत के साथ रहने के अधिकार की गारंटी देता है। इसलिए जहां तक पर्सनल लॉ का सवाल है, मैं उन लोगों में शामिल हूं जो यह मानते हैं कि पर्सनल लॉ का नियमन संविधान के जरिये होना चाहिए।

उन्होंने साथ ही कहा कि तीन तलाक पर सरकार का हलफनामा धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण को दिखलाता है। इस मुद्दे पर कांग्रेस के रुख की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि वह इससे हैरान हैं क्योंकि उसी पार्टी के जवाहर लाल नेहरू और सरदार पटेल जैसे नेताओं ने समान नागरिक संहिता की परिकल्पना की थी।

Latest India News