A
Hindi News भारत राजनीति आरजेडी ने कांग्रेस को दिया तगड़ा झटका, प्रेमचंद गुप्ता और एडी सिंह को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

आरजेडी ने कांग्रेस को दिया तगड़ा झटका, प्रेमचंद गुप्ता और एडी सिंह को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने प्रेमचंद्र गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। इस बात की घोषणा गुरुवार सुबह राजद ने पटना में की। राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। 

आरजेडी ने कांग्रेस को दिया तगड़ा झटका, प्रेमचंद गुप्ता और एडी सिंह को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार- India TV Hindi आरजेडी ने कांग्रेस को दिया तगड़ा झटका, प्रेमचंद गुप्ता और एडी सिंह को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने प्रेमचंद्र गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। इस बात की घोषणा गुरुवार सुबह राजद ने पटना में की। राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। राजद की इस बाबत एकतरफा घोषणा चौकाने वाली है। ऐसा इसलिए है कि कांग्रेस लगातार अपने उम्मीदवार के लिए राजद पर दबाव बनाए हुए थी। 

खुद बिहार के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने पत्र लिखकर राजद को अपना वादा निभाने को कहा था लेकिन कांग्रेस की तरफ से लगातार बन रहे दबाव के बाद भी राजद प्रमुख लालू यादव ने अपने खास लोगों को राज्यसभा भेजना का फैसला किया।

बता दें कि राज्यसभी सीट के नामांकन की आखिरी तारीख से ठीक एक दिन पहले राजद ने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी घोषणा की है। पहले से प्रेमचंद गुप्ता के साथ फैसल अली का नाम सामने आ रहा था, बस उनके नाम पर मुहर लगनी थी। लेकिन, अंतिम समय में फैसल अली का पत्ता कट गया और राजद ने उनकी जगह अमरेंद्रधारी सिंह को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया।

Latest India News