A
Hindi News भारत राजनीति उपचुनाव: जीत से खुश तेजस्वी ने कहा, ‘प्यारे चाचा’ नीतीश को नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए

उपचुनाव: जीत से खुश तेजस्वी ने कहा, ‘प्यारे चाचा’ नीतीश को नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए

जोकिहाट विधानसभा सीट पर उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की बड़ी जीत हुई है। पार्टी के उम्मीदवार शाहनवाज आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जनता दल युनाइटेट के मुर्शीद आलम को करीब 41,000 वोटों से हरा दिया है...

RJD win Jokihat bypoll, Tejaswi Yadav says win of ‘Laluvaad over avsarvaad’ | PTI- India TV Hindi RJD win Jokihat bypoll, Tejaswi Yadav says win of ‘Laluvaad over avsarvaad’ | PTI

पटना: जोकिहाट विधानसभा सीट पर उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की बड़ी जीत हुई है। पार्टी के उम्मीदवार शाहनवाज आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जनता दल युनाइटेट के मुर्शीद आलम को करीब 41,000 वोटों से हरा दिया है। इस जीत से बेहद खुश नजर आ रहे राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा तंज कसा है। अपनी पार्टी की जीत के बाद तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें पलटी मारने और जनादेश को अपनामित करने का नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए।

नीतीश को ‘प्यारे चाचा’ कहकर संबोधित करते हुए तेजस्वी ने ट्वीट किया, ‘प्यारे चाचा नीतीश जी ने बिहार में 2 लाख क़लम की जगह 2 लाख तलवारें बँटवाई। नीतीश चाचा को तलवार बांटने का इनाम मिला है। उन्होंने बिहार में प्यार पर नफ़रत को तरजीह दी। हम मोहब्बत और शांति फैला रहे है। हम वोट व कुर्सी की नहीं अमन और चैन की परवाह करते है। जनशक्ति ने धनशक्ति को हराया।’ 

तेजस्वी ने इस जीत को अवसरवाद पर लालूवाद की विजय करार देते हुए ट्वीट किया, ‘ये अवसरवाद पर लालूवाद की विजय है। लालू एक विचार है, विज्ञान है। उन्हें समझने में नीतीश कुमार को कई जन्म लेने पड़ेंगे। अवसरवादिता के लिए इतिहास कभी नीतीश कुमार को माफ़ नहीं करेगा। नीतीश कुमार को पलटी मारने और जनादेश को अपमानित करने का नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए।’

आपको बता दें कि जोकिहाट विधानसभा सीट स्थानीय विधायक सरफराज आलम के अररिया से सांसद चुने जाने के कारण रिक्त हुई थी। सीट से शाहनवाज और मुर्शीद आलम के अलावा 9 अन्य प्रत्याशी भी मैदान में थे।

Latest India News