A
Hindi News भारत राजनीति आरके नगर उपचुनाव: अभिनेता विशाल, जयललिता की भतीजी दीपा का नामांकन रद्द

आरके नगर उपचुनाव: अभिनेता विशाल, जयललिता की भतीजी दीपा का नामांकन रद्द

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, दोनों का नामांकन खारिज कर दिया गया। हमें पूरा ब्यौरा बाद में मिलेगा। यह एक अर्ध न्यायिक प्रक्रिया है...

deepa jayakumar- India TV Hindi deepa jayakumar

चेन्नई: चुनाव आयोग ने शहर के आर के नगर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए तमिल फिल्म अभिनेता विशाल कृष्ण और दिवंगत जे जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार द्वारा दायर नामांकन पत्र खारिज कर दिए। सीट पर 21 दिसंबर को उपचुनाव होगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों का नामांकन खारिज कर दिया गया। हमें पूरा ब्यौरा बाद में मिलेगा। यह एक अर्ध न्यायिक प्रक्रिया है।’’

नामांकन पत्र खारिज किए जाने का कारण पूछने पर अधिकारी ने कहा कि ऐसा ‘‘तकनीकी’’ कारणों से किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘नामांकन में कुछ दोष थे। निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी किया।’’

तमिल फिल्म निर्माता परिषद के प्रमुख और नदिगार संगम (दक्षिण भारतीय कलाकार संघ) के महासचिव विशाल ने कहा कि उन्हें आखिरी समय में बताया गया कि नामाकंन पत्र में हस्ताक्षर से जुड़ी ‘‘अनियमितताएं’’ थीं।

वह फैसले के विरोध में अपने कई समर्थकों के साथ कुछ समय के लिए उत्तरी चेन्नई में एक सड़क पर बैठ गए। पुलिस ने उन्हें वहां से हटाया। दीपा ने फैसले का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि ऐसा किसी वैध कारण से नहीं किया गया, ‘‘ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है।’’

उपचुनाव लड़ने के लिए कुल उम्मीदवारों ने कुल 145 नामांकन पत्र दायर किए थे। इस समय नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है और स्वीकृत एवं खारिज किए गए कुल पत्रों की संख्या की आधिकारिक जानकारी बाद में दी जाने की उम्मीद है। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख सात दिसंबर है।

Latest India News