A
Hindi News भारत राजनीति भगवा आतंकवाद को लेकर BJP ने कांग्रेस को घेरा, कहा- ‘राहुल गांधी के हिंदू विरोधी होने के कई सबूत हैं’

भगवा आतंकवाद को लेकर BJP ने कांग्रेस को घेरा, कहा- ‘राहुल गांधी के हिंदू विरोधी होने के कई सबूत हैं’

कल स्पेशल एनआईए कोर्ट ने 11 साल पुराने मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में सोमवार को फैसला सुनाते हुए सभी 5 आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया...

<p>sambit patra</p>- India TV Hindi sambit patra

नई दिल्ली: मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में सभी आरोपियों के बरी हो जाने के बाद भगवा आतंकवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि हिंदुओं के प्रति राहुल गांधी के मन में घृणा की भावना है। उनके हिंदू विरोधी होने के कई सबूत हैं। उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी ने लश्कर से ज्यादा हिंदुओं को बड़ा खतरा बताया था इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।'

संबित पात्रा ने विकिलीक्स की एक केबल का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व अमेरिकी राजदूत टिमोथी जे. रोएमर ने अपने विदेश मंत्रालय को लिखे एक पत्र में राहुल के बयान का हवाला दिया था, जिसमें उन्होंने हिंदू आतंकवाद की बात कही थी। पात्रा ने कहा कि टिमोथी के हस्ताक्षर वाले टेलिग्राम में राहुल से बात का जिक्र किया गया था। 3 अगस्त, 2009 को भेजे इस टेलिग्राम में रोएमर ने लिखा था, 'हम राहुल गांधी और अन्य युवा सांसदों से बातचीत कर रहे हैं और इसके निष्कर्ष को हम भेज रहे हैं।'

विकिलीक्स के केबल के मुताबिक 20 जुलाई, 2009 को एक डिनर में राहुल गांधी मौजूद थे तब यूएस ऐंबैसडर ने राहुल से लश्कर को लेकर राहुल से पूछा था, इस पर उन्होंने कहा कि इसका भारत में थोड़ा बहुत समर्थन हो सकता है लेकिन हिंदू अतिवादियों से ज्यादा बड़ा संकट है।'

बता दें कि कल स्पेशल एनआईए कोर्ट ने 11 साल पुराने मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में सोमवार को फैसला सुनाते हुए सभी 5 आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। इस मामले में कोर्ट ने पांच आरोपियों देवेंद्र गुप्ता, लोकेश शर्मा, स्वामी असीमानंद उर्फ नब कुमार सरकार, भरत मोहनलाल रतेश्वर उर्फ भारत भाई और राजेंद्र चौधरी को बरी किया था। वहीं, कोर्ट के इस फैसले के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला था।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस का कहना है कि जांच एजेंसियों की जांच पर जो एक भरोसा था, वह खत्म होता जा रहा है। दुर्भाग्य से केंद्र सरकार विरोधियों को डराने एवं धमकाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

Latest India News