A
Hindi News भारत राजनीति कांग्रेस में मचे घमासान पर संजय राउत का बड़ा बयान, कहा-पार्टी में कोई गैर गांधी नेता अध्यक्ष के तौर पर नहीं दिखता

कांग्रेस में मचे घमासान पर संजय राउत का बड़ा बयान, कहा-पार्टी में कोई गैर गांधी नेता अध्यक्ष के तौर पर नहीं दिखता

कांग्रेस में मचे घमासान पर शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है। संजय राउत ने कहा कि एक पत्रकार और संपादक के तौर पर मुझे कांग्रेस में कोई गैर गांधी नेता पार्टी अध्यक्ष के तौर पर नहीं दिखता। 

Sanjay Raut says no other person can lead Congress party except Gandhi family- India TV Hindi Image Source : PTI Sanjay Raut says no other person can lead Congress party except Gandhi family

मुंबई: कांग्रेस में मचे घमासान पर शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है। संजय राउत ने कहा कि एक पत्रकार और संपादक के तौर पर मुझे कांग्रेस में कोई गैर गांधी नेता पार्टी अध्यक्ष के तौर पर नहीं दिखता। राउत ने संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस में एकमात्र ऐसे नेता हैं जिनकी पार्टी में सर्वमान्य स्वीकार्यता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को स्वयं को मजबूत करना चाहिए क्योंकि देश को एक ताकतवर विपक्ष की जरूरत है। 

शिवसेना के मुखपत्र सामना के कार्यकारी संपादक राउत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सोनिया गांधी की आयु बढ़ रही है और मुझे नहीं लगता कि प्रियंका गांधी पूर्ण कालिक राजनीति में आएंगी। पार्टी में कई ऐसे वरिष्ठ नेता हैं जिनकी वजह से राहुल गांधी काम नहीं कर पा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सामना ने मुद्दे पर अपना रुख सामने रख दिया है। एक पत्रकार और संपादक के तौर पर मुझे कांग्रेस में कोई गैर गांधी नेता पार्टी अध्यक्ष के तौर पर नहीं दिखता।’’

शिवसेना सांसद ने कहा, ‘‘देश को एक मजबूत विपक्षी पार्टी की जरूरत है और कांग्रेस की एक अखिल भारतीय पहचान है। पार्टी को वर्तमान स्थिति से बाहर आना चाहिए और फिर से काम शुरू करना चाहिए।’’ राउत की यह टिप्पणी कांग्रेस के 23 नेताओं द्वारा सोनिया गांधी को पत्र लिखने को लेकर उत्पन्न हंगामे की पृष्ठभूमि में आयी है जिसमें उन्होंने पूर्ण कालिक, सक्रिय नेतृत्व के साथ ही संगठन में व्यापक बदलाव की बात की थी। 

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने सोमवार को एक मैराथन बैठक के बाद सोनिया गांधी से पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बने रहने का आग्रह और उन्हें जरूरी संगठनात्मक बदलाव के लिए अधिकृत किया था। शिवसेना ने सामना में बृहस्पतिवार को प्रकाशित एक संपादकीय में आरोप लगाया कि कांग्रेस के 23 वरिष्ठ नेताओं द्वारा पूर्णकालिक पार्टी अध्यक्ष की मांग को लेकर सोनिया गांधी को लिखा गया पत्र राहुल गांधी के नेतृत्व को समाप्त करने की एक साजिश थी।

Latest India News