A
Hindi News भारत राजनीति हम पार्टी को बड़ा झटका, शकुनी चौधरी ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

हम पार्टी को बड़ा झटका, शकुनी चौधरी ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

पटना: बिहार चुनाव में करारी हार के बाद भाजपा की सहयोगी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के राज्य अध्यक्ष शकुनी चौधरी ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया और चुनावी राजनीति छोड़ने की घोषणा की।

शकुनी चौधरी ने हम...- India TV Hindi शकुनी चौधरी ने हम पार्टी के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

पटना: बिहार चुनाव में करारी हार के बाद भाजपा की सहयोगी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के राज्य अध्यक्ष शकुनी चौधरी ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया और चुनावी राजनीति छोड़ने की घोषणा की।

पटना में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान चौधरी ने हम के राज्य अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे की घोषणा की। जेडीयू से निकाले जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने हम पार्टी का निर्माण किया था।

जीतन राम मांझी की पार्टी के राज्य प्रमुख ने कहा, ‘मेरी सारी इच्छाएं पूरी हो गई हैं और इसलिए मैं चुनावी राजनीति छोड़ने की घोषणा करता हूं।’

मुंगेर में तारापुर सीट से जेडीयू के मेवालाल चौधरी ने करीब 12,000 मतों से चौधरी को शिकस्त दी थी। वहीं खगडि़या सीट से मौजूदा विधायक पूनम देवी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले उनके बेटे राजेश कुमार को भी हार का मुंह देखना पड़ा।

हम पार्टी राजग गठबंधन की महत्वपूर्ण सहयोगी थी जो बिहार चुनाव में बुरी तरह से धराशायी हो गई और राजग के नेतृत्व में 21 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी महज एक सीट पर ही जीत हासिल कर पाई। केवल इसके प्रमुख जीतन राम मांझी गया में इमामगंज (आरक्षित) सीट से चुनाव जीत पाए। मांझी को अपनी मौजूदा सीट मखदूमपुर गंवानी पड़ी।

Latest India News