A
Hindi News भारत राजनीति बर्थडे पर आज शंकरसिंह वाघेला कांग्रेस को दे सकते हैं बड़ा झटका

बर्थडे पर आज शंकरसिंह वाघेला कांग्रेस को दे सकते हैं बड़ा झटका

वाघेला गुरुवार को दिल्ली में थे, उनके इस दौरे को कांग्रेस नेतृत्व पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। इस साल के आकिर में गुरजात में चुनाव होने है। खबरों के अनुसार वाघेला चाहते हैं कि पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दें, लेक

shankarsinh-vaghela- India TV Hindi shankarsinh-vaghela

नई दिल्ली: गुजरात में सभी राजनीतिक पार्टियां जहां विधानसभा चुनाव से पहले अपना दम दिखाने की कोशिश में लगी हैं वहीं कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। खबरों के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकरसिंह वाघेला पार्टी छोड़ सकते हैं। आज उनका जन्मदिन हैं और माना जा रहा है कि इस मौके को वह शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भुनाना चाहते हैं। गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता शंकरसिंह के इस कदम पर कई अहम सवाल खड़े हो रहे हैं। कयास लगाए जा रहा हैं कि वाघेला आज पार्टी छोड़ कर बीजेपी का दामन थमा सकते हैं। ये भी पढ़ें: दलालों के चक्कर में न पड़ें 60 रुपए में बन जाता है ड्राइविंग लाइसेंस

वाघेला गुरुवार को दिल्ली में थे, उनके इस दौरे को कांग्रेस नेतृत्व पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। इस साल के आकिर में गुरजात में चुनाव होने है। खबरों के अनुसार वाघेला चाहते हैं कि पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दें, लेकिन गुजरात कांग्रेस फैसले पर दो गुटों में बंट गई है। एक गुट चाहता है कि शंकर सिंह वाघेला मुख्यमंत्री बनें, तो दूसरा गुट चाहता है कि भरत सिंह सोलंकी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया जाए।

वहीं, दूसरी ओर वाघेला का कहना है, “पार्टी से मेरी शिकायत यह है कि उन्होंने गुजरात चुनाव में जीत के लिए अभी तक कोई रणनीति नहीं बनाई है, जबकि हमें पता है उसमें एक महीने की देरी भी नहीं होगी। आप खुदकुशी के मार्द पर बढ़ रहे हैं, आगे बड़ा गड्ढा है आपको गिरना है तो आगे बढ़िए मैं इस मार्ग पर आपके पीछे नहीं जाऊंगा”।

ये भी पढ़ें: अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...
इस राजा की थी 365 रानियां, उनके खास महल में केवल निर्वस्‍त्र हीं कर सकते थे एंट्री

Latest India News