A
Hindi News भारत राजनीति शशि थरुर ने रवि शंकर प्रसाद के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया

शशि थरुर ने रवि शंकर प्रसाद के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया

वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के संबंध में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है।

Shashi Tharoor- India TV Hindi Shashi Tharoor

तिरूवनंतपुरम: वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के संबंध में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है। थरूर ने इससे पहले कानून एवं आईटी मंत्री प्रसाद को कानूनी नोटिस भेजा था और उन्हें "हत्या का आरोपी" कहने के लिए "बिना शर्त माफी" मांगने को कहा था।यह शिकायत तिरुवनंतपुरम के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में दायर की गई। 

थरूर ने शिकायत में कहा कि पुष्कर मामले में जांच पूरी हो गयी है और दिल्ली पुलिस ने अतिरिक्त मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष अंतिम रिपोर्ट दायर की थी जिसमें उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 308 और 498 ए के तहत आरोप लगाया गया है।थरूर ने कहा कि "अंतिम रिपोर्ट में यह नहीं कहा गया है कि मृतका की मौत हत्या थी।"

उन्होंने आरोप लगाया कि "बाहरी शक्ति केंद्रों से काफी दबाव होने के बाद" दिल्ली पुलिस ने पुष्कर की मौत के वर्षों बाद उनके खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि यह "उन्हें झूठे मामले में फंसाने की साजिश’’ है। तिरुवनंतपुरम के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रसाद ने 28 अक्टूबर को अपने संवाददाता सम्मेलन का दो मिनट 18 सेकंड का एक वीडियो क्लिप ट्विटर पर पोस्ट किया था जिसमें "झूठे, असत्य, दुर्भावनापूर्ण और अत्यधिक अपमानजनक बयान’’थे। प्रसाद ने नोटिस के जवाब में अपने ट्वीट का बचाव करते हुए कहा था कि यह अपमानजनक नहीं था। 

Latest India News