A
Hindi News भारत राजनीति आप की अदालत: जानें, पाकिस्तानी नेता इमरान खान के बारे में शशि थरूर ने क्या कहा

आप की अदालत: जानें, पाकिस्तानी नेता इमरान खान के बारे में शशि थरूर ने क्या कहा

कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर ने शनिवार को इंडिया टीवी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ में पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्र इमरान खान के बारे में भी बात की।

Shashi Tharoor in Aap ki Adalat- India TV Hindi Shashi Tharoor in Aap ki Adalat

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर ने शनिवार को इंडिया टीवी के लोकप्रिय कार्यक्रमआप की अदालत’ में पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्र इमरान खान के बारे में भी बात की। इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने उनसे पूछा कि भारत-पाकिस्तान रिश्तों को इमरान किस दिशा में ले जाएंगे तो कांग्रेस नेता ने जवाब दिया कि जैसा पाकिस्तानी सेना चाहेगी पाकिस्तान के भावी पीएम वैसा ही करेंगे। थरूर ने कहा कि इमरान आदमी तो बहुत अच्छे हैं लेकिन भारत के साथ रिश्ते सुधारना सिर्फ उनके हाथ में नहीं है।

थरूर ने कहा, ‘मैं इमरान को जानता हूं। वह आदमी तो बहुत अच्छे हैं, इंटेरेस्टिंग है, कैरिज्मैटिक है, लेकिन उस देश में कोई भी सिविलियन लीडर वही कर सकता है जिसकी परमिशन आर्मी उनको देती है। जैसे जनरल बाजवा कुछ महीने पहले दोनों देशों के बीच अमन लाने के बारे में इशारा कर रहे थे, आर्मी यदि वैसा करे तो मेरे ख्याल से इमरान इस अमन की पॉलिसी का बहुत अच्छा चेहरा बन सकते हैं। लेकिन किसी कारण से आर्मी ने तय किया कि नहीं हम अमन नहीं चाहते हैं, हमें ऐक्शन चाहिए, वॉर चाहिए, आतंकवादी अटैक चाहिए तो इमरान खान उस पॉलिसी का भी चेहरा बन सकते हैं।’

उन्होंने इमरान खान के बारे में बोलते हुए कहा, ‘एक जमाने में उनको तालिबान खान कहा जाता था क्योंकि वह उनके फेवर में बोला करते थे। पाकिस्तान की कोई भी सिविलियन सरकार यदि बहुत ज्यादा स्वतंत्रता दिखाने की कोशिश करती है तो आर्मी उसे हटा देती है। अब चाहे वे उसे कू करके हटाए या फिर अदालत का सहारा लेकर। कू के जरिए उन्होंने 4-5 सरकारों को हटाया भी है। तो मेरे ख्याल से इमरान वहीं तक जाएंगे जहां तक आर्मी उनको जाने देगी।’

Video: जानें, इमरान खान के बारे में क्या बोले शशि थरूर:


Shashi Tharoor in Aap Ki Adalat Full Video:

Latest India News