A
Hindi News भारत राजनीति शिवसेना ने कोलकाता में जारी संकट को लेकर प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

शिवसेना ने कोलकाता में जारी संकट को लेकर प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

शिवसेना ने कहा कि कोलकाता पुलिस प्रमुख के खिलाफ केन्द्र दो महीने पहले भी कार्रवाई कर सकता था और सीबीआई भी उनके घर पर पूछताछ के लिए पहुंचने से पहले उचित ढंग से समन भेज सकती थी।

शिवसेना ने कोलकाता में जारी संकट को लेकर प्रधानमंत्री पर साधा निशाना- India TV Hindi शिवसेना ने कोलकाता में जारी संकट को लेकर प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

मुम्बई: पश्चिम बंगाल सरकार और सीबीआई के बीच उठे विवाद पर शिवसेना ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह आगामी लोकसभा चुनाव में फायदा पाने के लिए रची गई एक सोची समझी साजिश थी। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा कि कोलकाता में जो कुछ भी हो रहा है उससे ‘‘लोकतंत्र को खतरा’’ है। 

चिटफंड घोटाला मामले में कोलकाता पुलिस प्रमुख से पूछताछ करने की सीबीआई की कोशिश के खिलाफ रविवार से धरने पर बैठी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि ‘‘संविधान और देश’’ की रक्षा के लिए वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगी और इसके लिए वह कोई भी परिणाम भुगतने को तैयार हैं।

शिवसेना ने कहा कि कोलकाता पुलिस प्रमुख के खिलाफ केन्द्र दो महीने पहले भी कार्रवाई कर सकता था और सीबीआई भी उनके घर पर पूछताछ के लिए पहुंचने से पहले उचित ढंग से समन भेज सकती थी।

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा, ‘‘शारदा चिटफंड घोटाले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए लेकिन सीबीआई ‘चिट इंडिया’ मामले को कैसे देखती है..जो कि पिछले साढ़े चार साल से चल रहा है।’’

अपने विचारों पर विस्तृत जानकारी दिए बिना उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री के तौर पर कोलकाता में जारी संकट पर ध्यान देना चाहिए ना कि एक भाजपा नेता की तरह। शिवसेना ने साथ ही दावा किया कि भाजपा को इस बार लोकसभा चुनाव में उत्तर भारत से महाराष्ट्र तक (पश्चिम भारत तक) 100 सीटों का नुकसान होगा। 

Latest India News