A
Hindi News भारत राजनीति शिवपाल की पार्टी का हुआ रजिस्ट्रेशन, मिला नया नाम 'प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया'

शिवपाल की पार्टी का हुआ रजिस्ट्रेशन, मिला नया नाम 'प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया'

जसवंतनगर सीट से अब भी सपा के विधायक शिवपाल ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि वह हमेशा सपा में एकजुटता चाहते थे, लेकिन कुछ चापलूसों की वजह से उन्हें मजबूरन पार्टी से किनारा करना पड़ा।

<p>shivpal yadav</p>- India TV Hindi shivpal yadav

लखनऊ: सपा नेतृत्व से नाराज होकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा गठित करने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने आज कहा कि उनकी पार्टी का पंजीयन हो गया है और उसे ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया‘ नाम मिला है। शिवपाल ने यहां आयोजित मोर्चा के एक कार्यक्रम में कहा ‘‘हमारी पार्टी का रजिस्ट्रेशन हो गया है। पार्टी का नाम है प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया।‘‘

मालूम हो कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सपा अध्यक्ष बनने के बाद हाशिए पर पहुंचे शिवपाल ने ‘उपेक्षा’ से नाराज होकर पिछले अगस्त में समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का गठन किया था। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया था।

जसवंतनगर सीट से अब भी सपा के विधायक शिवपाल ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि वह हमेशा सपा में एकजुटता चाहते थे, लेकिन कुछ चापलूसों की वजह से उन्हें मजबूरन पार्टी से किनारा करना पड़ा।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला ने शिवपाल का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी पार्टी आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में बड़ी सियासी ताकत बनेगी।

Latest India News