A
Hindi News भारत राजनीति साइकिल से उतरने के बाद शिवपाल के हाथ लगी ‘चाबी’

साइकिल से उतरने के बाद शिवपाल के हाथ लगी ‘चाबी’

शिवपाल यादव ने 29 अगस्त 2018 को समाजवादी पार्टी से त्यागपत्र देकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का गठन किया था।

Shivpal Yadav's Pragatisheel Samajwadi Party (Lohia) allotted with Key symbol by Election Commission- India TV Hindi Shivpal Yadav's Pragatisheel Samajwadi Party (Lohia) allotted with Key symbol by Election Commission

नई दिल्ली। अपने भतीजे अखिलेश यादव के साथ मतभेद होने की वजह से समाजवादी पार्टी से अलग हुए शिवपाल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का गठन किया है और अब इस पार्टी को चुनाव आयोग से नया चुनाव चिन्ह मिल गया है। चुनाव आयोग ने शिवपाल की पार्टी को चाबी चुनाव चिन्ह दिया है। समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल है, यानि हम कह सकते हैं कि साइकिल से उतरने के बाद शिवपाल के हाथ आई चाबी।

शिवपाल यादव ने 29 अगस्त 2018 को समाजवादी पार्टी से त्यागपत्र देकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का गठन किया था। उनकी पार्टी चुनाव आयोग में पंजीकृत है और उसका कैंप कार्यालय लखनऊ तथा स्थाई कार्यालय गोमती नगर में है।

Latest India News