A
Hindi News भारत राजनीति स्मृति ईरानी को मिली सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी

स्मृति ईरानी को मिली सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी

कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को अब केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

Smriti Irani- India TV Hindi Smriti Irani

नयी दिल्ली: कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को अब केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करने के बाद उनके मंत्रालयों का बंटवारा किया गया है। नायडू के पास शहरी विकास मंत्रालय भी था जिसका अतिरिक्त कार्यभार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को सौंपा गया है। 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस फेरबदल की जानकारी दी है। उपराष्ट्रति पद का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद वेंकैया नायडू ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वेंकैया के पास केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और आवासीय एवं शहरी मामलों के 2 मंत्रालय थे। 

वेंकैया नायडू ने आज मंगलवार को उप राष्ट्रपति पद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में अपना नामांकन भरा है। इस पद के लिए उनका मुक़ाबला UPA के उम्मीदवार महात्मा गांधी के पौत्र व रिटायर्ड IAS अधिकारी गोपालकृष्ण गांधी से है। 

Latest India News