A
Hindi News भारत राजनीति RJD विधायक ने दिया बड़ा बयान, कहा- समाजवादी विचार के नेता नीतीश के नेतृत्व में जल्द एकजुट होंगे

RJD विधायक ने दिया बड़ा बयान, कहा- समाजवादी विचार के नेता नीतीश के नेतृत्व में जल्द एकजुट होंगे

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में पार्टी के विधायक अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गुणगान करने लगे हैं।

Socialist leaders will soon unite under the leadership of Nitish Kumar, says RJD MLA Maheshwar Yadav- India TV Hindi Tejashwi Yadav and Nitish Kumar | PTI

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में पार्टी के विधायक अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गुणगान करने लगे हैं। गायघाट के RJD विधायक महेश्वर यादव ने बुधवार को अपनी ही पार्टी के नेतृत्व पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि समाजवादी विचार के नेता जल्द ही जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट होंगे। यादव ने बुधवार को अपनी पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर अपनाते हुए कहा, ‘बिहार में उप-चुनाव समाप्त होने दीजिए, यहां की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा।’

‘सही रास्ते पर नहीं चल रही है RJD’
महेश्वर यादव ने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए कहा कि समाजवादी विचार के नेता जल्द ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट होंगे और उनके हाथों को मजबूत करेंगे। उन्होंने RJD पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पार्टी सही रास्ते पर नहीं चल रही है। यादव ने हाल के दिनों में RJD का नेतृत्व कर रहे तेजस्वी यादव पर इशारे ही इशारों में सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी को सक्षम नेतृत्व देने वाले नेता उपेक्षित हैं और कम योग्यता वाले नेता पार्टी चला रहे हैं। यही वजह है कि पार्टी पर परिवारवाद हावी है।

‘RJD के 80 फीसदी विधायक मेरे विचारों के साथ’
महेश्वर यादव ने खुद को RJD के लिए 'कुजात' बताते हुए कहा, ‘उप-चुनाव के बाद राज्य की राजनीति में बड़ा बदलाव हो सकता है। RJD के 80 फीसदी विधायक मेरे विचारों के साथ हैं।’ उन्होंने RJD के भटकाव का रास्ता अख्तियार करने का दावा करते हुए कहा कि लालू यादव की पार्टी अब पूरी तरह असफल हो गई है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद चर्चित चारा घोटाला के कई मामलों में सजा काट रहे हैं। फिलहाल उनका स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों के चलते रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। (IANS)

Latest India News