A
Hindi News भारत राजनीति उपराष्ट्रपति नायडू का पाक को करारा जवाब, कहा-अब पाकिस्तान से पीओके पर बात होगी

उपराष्ट्रपति नायडू का पाक को करारा जवाब, कहा-अब पाकिस्तान से पीओके पर बात होगी

कश्मीर के मसले पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। वैंकैया नायडू ने कहा है कि अब पाकिस्तान से पीओके पर बात होगी।

उपराष्ट्रपति नायडू का पाक को करारा जवाब, कहा-बहुत जल्द मुजफ्फराबाद भी होगा हिंदुस्तान में- India TV Hindi उपराष्ट्रपति नायडू का पाक को करारा जवाब, कहा-बहुत जल्द मुजफ्फराबाद भी होगा हिंदुस्तान में

नई दिल्ली: कश्मीर के मसले पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। वैंकैया नायडू ने कहा है कि अब पाकिस्तान से पीओके पर बात होगी। नायडू ने कहा कि भारत ना तो किसी के अंदरुनी मामले में दखल देता है ना ही वो अपने अंदरुनी मामले में किसी का दखल बर्दाश्त करेगा।

विशाखापत्तनम में नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करते वेंकैया नायडू ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। हम युद्ध नहीं चाहते हैं। हम शांतिप्रिय राष्ट्र हैं।

नायडू ने कहा, 'हम किसी पर हमला नहीं करते लेकिन जो हम पर हमला करेगा, हम उसे मुहतोड़ जवाब देंगे। कश्मीर हमारा आंतरिक मसला है। पाकिस्तान से अब सिर्फ पीओके पर ही बातचीत होगी।'

Latest India News