A
Hindi News भारत राजनीति याकूब के जनाजे में शामिल लोग आतंकी हो सकते हैं: तथागत राय

याकूब के जनाजे में शामिल लोग आतंकी हो सकते हैं: तथागत राय

कोलकाता: 1993 मुंबई बम ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन को फांसी होने के बाद सियासत गरमाने लगी है। त्रिपुरा के गवर्नर तथागत राय ने शुक्रवार को कहा कि खुफिया एजेंसियों को याकूब मेमन के परिजन

'याकूब के जनाजे में...- India TV Hindi 'याकूब के जनाजे में शामिल लोग आतंकी हो सकते हैं'

कोलकाता: 1993 मुंबई बम ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन को फांसी होने के बाद सियासत गरमाने लगी है। त्रिपुरा के गवर्नर तथागत राय ने शुक्रवार को कहा कि खुफिया एजेंसियों को याकूब मेमन के परिजन व दोस्तों को छोड़ कर जनाजे में शामिल हुए सभी लोगों पर नजर रखनी चाहिए, क्योंकि उनमें से कई संभावित आतंकी हो सकते हैं। राज्यपाल ने ट्वीट किया: यह मेरा संवैधानिक दायित्व है कि सार्वजनिक हित के मुद्दे को लोगों के ध्यान में लाऊं।

इससे राज्यपाल के तौर पर मेरी हैसियत से कोई समझौता नहीं हुआ है। राय ने कहा कि, दूसरे लोग ऐसे व्यक्ति को देखने के लिए क्यों आये जिसे फांसी दी गयी, जरूर उन्हें उससे सहानुभूति रही होगी।

राय ने ट्वीट में यह भी कहा, मैंने खुफिया निगरानी का सुझाव दिया, मैंने समुदाय का जिक्र नहीं किया।

आगे की स्लाइड में पढ़ें तथागत राय के TWEET

Latest India News