A
Hindi News भारत राजनीति ‘टाइगर अभी ज़िन्दा है, पांच साल से पहले लौट सकता हूं सीएम हाउस’

‘टाइगर अभी ज़िन्दा है, पांच साल से पहले लौट सकता हूं सीएम हाउस’

अपनी बुधनी विधानसभा के लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए चौहान ने कहा, 'इस बात की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है कि उनका क्या होगा। मैं अब भी यहीं हूं।'

‘टाइगर अभी ज़िन्दा है, पांच साल से पहले लौट सकता हूं सीएम हाउस’- India TV Hindi ‘टाइगर अभी ज़िन्दा है, पांच साल से पहले लौट सकता हूं सीएम हाउस’

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में हार के बाद शिवराज सिंह चौहान कल पहली बार अपने गृह जिले सिहोर के लोगों से मुलाकात की। शिवराज से मिलने बड़ी तादाद में महिलाएं आईं थीं। शिवराज से मिलकर कई महिलाएं रोने लगीं तो शिवराज ने भी बहनों को गले लगा कर ढांढस दिया। उन्होंने इस दौरान एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि, 'टाइगर अभी जिंदा है।' उन्होने आगे कहा कि हो सकता है सीएम हाउस में वापस आने में पांच साल पूरे भी न लगें।

अपनी बुधनी विधानसभा के लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए चौहान ने कहा, 'इस बात की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है कि उनका क्या होगा। मैं अब भी यहीं हूं।' अपनी रोचक टिप्पणियों के लिए मशहूर शिवराज इससे पहले भी राजनीतिक विरोधियों पर वन लाइनर्स या कविता की पंक्तियों से निशाना साधते रहे हैँ। 

एक इसी तरह के वाकये में एमपी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान शिवराज ने राहुल गांधी पर भी एक निशाना साधा था। तब शिवराज ने राहुल गांधी के लिए कहा था कि, 'तुम तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाओगे।' बता दें कि हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने एमपी में बीजेपी के 15 साल के शासन को खत्म करने में सफलता पाई है।

Latest India News