A
Hindi News भारत राजनीति बहुत भारी मन से तृणमूल कांग्रेस से दिया इस्तीफा: मुकुल रॉय

बहुत भारी मन से तृणमूल कांग्रेस से दिया इस्तीफा: मुकुल रॉय

बागी तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता मुकुल रॉय ने आज पार्टी और अपनी राज्य सभा सीट छोड़ दी। उन्होंने कहा कि पार्टी में सभी सदस्य साथी होने चाहिएं, नौकर नहीं

mukul roy- India TV Hindi mukul roy

नई दिल्ली: बागी तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता मुकुल रॉय ने आज पार्टी और अपनी राज्य सभा सीट छोड़ दी। उन्होंने कहा कि पार्टी में सभी सदस्य साथी होने चाहिएं, नौकर नहीं।

राय ने अपना इस्तीफा सौंपने के लिए आज राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की। राय ने कहा कि वह भारी मन से इस्तीफा दे रहे हैं।

पार्टी में ममता बनर्जी के बाद कभी नंबर दो की हैसियत रखने वाले राय ने कहा कि सभी को पार्टी में साथी होना चाहिये, नौकर नहीं। लेकिन व्यक्ति केंद्रित पार्टी ऐसे काम नहीं करतीं।

भाजपा में जाने के कयासों के बीच राय ने कहा कि 1998 में जब तृणमूल कांग्रेस का पश्चिम बंगाल में भगवा पार्टी से सीटों को लेकर तालमेल था तब उसके नेतृत्व ने कहा था कि भाजपा सांप्रदायिक नहीं है।

Latest India News