A
Hindi News भारत राजनीति उद्धव बोले- 'केसरिया रंग जन्म से मेरे साथ है, इसे किसी लॉन्ड्री में धोया नहीं जाएगा'

उद्धव बोले- 'केसरिया रंग जन्म से मेरे साथ है, इसे किसी लॉन्ड्री में धोया नहीं जाएगा'

केसरिया रंग जन्म के समय से उनके साथ जुड़ा हुआ है और इसे किसी लॉन्ड्री में धोया नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं जो वचन देता हूं उसे पूरा करता हूं।

Uddhav Thackeray- India TV Hindi Image Source : PTI Uddhav Thackeray

मुंबई: महाराष्ट्र के नव नियुक्त मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज बतौर मुख्यमंत्री कार्यभार संभालने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब के क्रम में कहा कि केसरिया कल जन्म के समय से उनके साथ जुड़ा हुआ है और इसे किसी लॉन्ड्री में धोया नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं जो वचन देता हूं उसे पूरा करता हूं। उद्धव ने कहा कि  मातोश्री के बारे में मेरा लगाव सबको मालूम है पर जनता और राज्य की जिम्मेदारी निभाने के लिए जो भी जरूरी है, मैं करूंगा।'

उन्होंने कहा कि मैंने कभी यह घोषणा नहीं की थी कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा लेकिन जब इस तरह की जिम्मेदारी आई तो मैं इससे भाग नहीं सकता था। उन्होंने कहा-'मैं मुम्बई में जन्मा और यहीं पला-बढ़ा हूं। मुम्बई और अन्य शहरों के लिए मेरे पास कुछ प्लान है। मैं जो वचन देता हूं, जो वादा करता हूं, उसे पूरा करता हूं।'

वहीं मुंबई के आरे में पेड़ो के काटे जाने पर उन्होंने कहा कि आरे कार शेड पर रोक लगाई गई है, मेट्रो परियोजना पर नहीं। आरे में रातों-रात पेड़ों का कटा जाना स्वीकार्य नहीं है। 

 

Latest India News