A
Hindi News भारत राजनीति उपराष्ट्रपति की मुसलमानों के लिए सकारात्मक कार्रवाई करने पर VHP ने की आलोचना

उपराष्ट्रपति की मुसलमानों के लिए सकारात्मक कार्रवाई करने पर VHP ने की आलोचना

नयी दिल्ली: मुसलमानों के लिए सकारात्मक कार्रवाई किए जाने संबंधी उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की टिप्पणी के लिए विश्व हिंदू परिषद ने उनकी आलोचना करते हुए आज आरोप लगाया कि यह राजनीतिक एवं सांप्रदायिक बयान

मुसलमानों से भेदभाव की गलती को सुधारे सरकारः हामिद अंसारी

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने सरकार से मांग की है कि मुस्लिमों की पहचान और सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए 'सकारात्मक कदम 'उठाए जाए।

ये बात उपराष्ट्रपति ने मुस्लिमों के शीर्ष संगठन ऑल इंडिया मजलिस-ए-मुशावरत के स्वर्ण जयंती समारोह में कहीं। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास का आधिकारिक लक्ष्य उम्दा है और इसके लिए सकारात्मक कदम एक आवश्यक आवश्यकता है।

अंसारी ने कहा कि सशक्तिकरण, राजकीय संपत्ति में समान हिस्सेदारी और निर्णय लेने की प्रक्रिया में निष्पक्ष हिस्सेदारी जैसे मुद्दे जो मुस्लिमों के समक्ष हैं, उन्हें हल करने करने के लिए रणनीतियां और कार्य प्रणाली विकसित करना एक चुनौती है।

Latest India News