A
Hindi News भारत राजनीति उपराष्‍ट्रपति चुनाव: वेंकैया नायडू ने पर्चा भरा, मिले आडवाणी, जोशी से

उपराष्‍ट्रपति चुनाव: वेंकैया नायडू ने पर्चा भरा, मिले आडवाणी, जोशी से

नायडू ने अपना नामाकंन-पत्र दाखिल करने से पहले मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वयोवृद्ध नेताओं एल.के. आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से उनके आवासों पर मुलाकात की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार शाम को नायडू को राजग की ओर

m-venkaiah-naidu- India TV Hindi m-venkaiah-naidu

नई दिल्ली: उपराष्‍ट्रपति चुनाव में सत्‍तारूढ़ एनडीए की तरफ से वेंकैया नायडू ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी, लालकृष्‍ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी की मौजूदगी में तकरीबन सुबह 11.30 बजे नामांकन किया है। पर्चा भरने के बाद नायडू ने पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह का आभार व्‍यक्‍त करने के बाद कहा कि पार्टी ने मां की तरह ख्‍याल रखा। उधर कांग्रेस के नेतृत्‍व वाले यूपीए ने गोपाल कृष्‍ण गांधी को इस पद के लिए अपना उम्‍मीदवार बनाया है। वह भी मंगलवार को ही अपना नामांकन भरेंगे। ये भी पढ़ें: दलालों के चक्कर में न पड़ें 60 रुपए में बन जाता है ड्राइविंग लाइसेंस

नायडू ने अपना नामाकंन-पत्र दाखिल करने से पहले मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वयोवृद्ध नेताओं एल.के. आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से उनके आवासों पर मुलाकात की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार शाम को नायडू को राजग की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था।

नायडू ने इस घोषणा के बाद सोमवार रात को केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। नायडू का इस पद के लिए महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी से मुकाबला है। गांधी 18 विपक्षी दलों के उम्मीदवार हैं। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव पांच अगस्त को होना है।

ये भी पढ़ें: अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...
इस राजा की थी 365 रानियां, उनके खास महल में केवल निर्वस्‍त्र हीं कर सकते थे एंट्री

Latest India News