A
Hindi News भारत राजनीति DU विवाद: कारगिल के शहीद की बेटी को सहवाग का जवाब

DU विवाद: कारगिल के शहीद की बेटी को सहवाग का जवाब

दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में कुछ दिन पहले छात्रों के दो ग़ुटों के बीच संघर्ष के बाद लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा और कारगिल के शहीद दवान के बेटी द्वारा सेशल मीडिया पर सेयर

Sehwag, Gurmehar- India TV Hindi Sehwag, Gurmehar

दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में कुछ दिन पहले छात्रों के दो ग़ुटों के बीच संघर्ष के बाद लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा और कारगिल के शहीद दवान के बेटी द्वारा सेशल मीडिया पर सेयर की गई पोस्ट के बाद बहस छिड़ गई है। इस बहस में अब सेशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहने वाले पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी कूद पड़े हैं। उन्होंने ट्वीटकर हाथ में ली एक तख़्ती वाली तस्वीर पोस्ट की जिस पर लिखा है- ''मैंने नहीं, मेरे बैट ने दो तिहरे शतक लगाए।''

ग़ौरतलब है कि लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर ने फ़ेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें जिसमें कॉलेज में हिंसा के लिए आरएसएस की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्धार्थी परिषद की आलोचना की थी। इस पोस्ट का टाइटल था, “मैं ABVP से नहीं डरती।” पोस्ट में वह एक तख़्ती लिए खड़ी नज़र आ रही हैं जिस पर लिका है: “मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा हूं। मैं ABVP से नहीं डरती। मैं अकेली नहीं हूं, भारत का हर छात्र मेरे साथ है।'' 

उन्होंने आगे लिखा, “ABVP द्वारा मासूम छात्रों पर हमला बेहद परेशान करने वाला जिसे रोका जाना चाहिये। ये प्रदर्शनकारियों पर नही बल्कि लोकतंत्र की अवघारणा पर हमला था। ये इस देश में पैदा हुए व्यक्ति के आदर्शों, नैतिकता, आज़ादी और अधिकार पर हमला है।

उन्होंने अपने फ़ेसबुक स्टेटस में लिखा-“जो पत्थर तुमने फ़ेंके, वो हमारे शरीर पर लगे लेकिन हमारे आदर्शों को ज़ख़्मी करने में नाकाम रहे। मेरी प्रोफ़ाइल पिक्चर डर के उत्पीड़न के ख़िलाफ़ मेरे विरोध करने का तरीका है।”

गुरमेहर की पोस्ट को देखते ही देखते उनके साथियों और देश भर के दूसरे छात्रों ने सेयर किया। गुरमेहर ने इसके पहले मई में एक वीडियो शेयर किया था जिसमे कहा गया था: “मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं युद्ध ने मारा।” 

सहवाग ने रविवार को ट्वीट किया: “Bat me hai Dum! #BharatJaisiJagahNahi।”

Latest India News