A
Hindi News भारत राजनीति व्यापम घोटाला: पत्रकार की मौत पर विजयवर्गीय ने दिया संवेदनहीन बयान

व्यापम घोटाला: पत्रकार की मौत पर विजयवर्गीय ने दिया संवेदनहीन बयान

भोपाल:  व्यापमं घोटाला कवर करने गए 'आजतक' के पत्रकार अक्षय सिंह की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है पर रिपोर्ट के ओपीनियन को रिजर्व कर के रखा गया है। साथ ही झबुआ

कैलाश विजयवर्गीय ने दिया संवेदनहीन बयान

व्यापमं घोटाला कवर करने गए 'आजतक' के पत्रकार अक्षय सिंह की मौत पर मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने संवेदनहीन बयान देते हुए कहा कि, ‘‘पत्रकार-वत्रकार छोड़ो यार। हमसे बड़ा पत्रकार है क्या?’’। हालांकि बाद में विजयवर्गीय ने कहा- ‘‘मैंने ऐसा बोला, ये मुझे याद नहीं है। किसी बातचीत को कहीं और जोड़ दिया गया है। सोमवार को मैं उनके परिवार से मिलने जा रहा हूं।’’

विजयवर्गीय ने यह बयान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस बयान पर प्रतिक्रिया देने की बजाय मुस्कुराते नज़र आए।

इसे भी पढ़े:- PM मोदी का रूस समेत मध्य एशिया का दौरा आज से

पत्रकार की मौत पर विवाद बढ़ता देख मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अक्षय सिंह के शव की विसरा जांच के आदेश दिए थे। प्रदेश के पुलिस DGP सुरेंद्र सिंह ने रविवार को कहा, ‘सरकार ने तय किया है कि अक्षय सिंह के शव के विसरा नमूने की भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और केन्द्रीय फॉरेंसिंक विज्ञान प्रयोगशाला से जांच कराई जाएगी।'

अक्षय की शनिवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ में अचानक से तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई थी। रविवार को दिल्ली में हुए उनके अंतिम संस्कार हुआ जिसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और कई नेता शामिल हुए थे।

क्या होता है विसरा?

किसी शख्स की मौत के बाद केमिकल टेस्टिंग के लिए मृतक के लिवर, किडनी, आंतें समेत अन्य अंग लिए जातें हैं, इसे विसरा कहते हैं। विसरा सैम्पल को केमिकल में प्रिजर्व रखा जाता है। विसरा सैम्पल की जांच फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (FSL) में की जाती है।

Latest India News