A
Hindi News भारत राजनीति तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, कहा- बिहार में हमारी सरकार बनी तो लागू करेंगे 69 प्रतिशत आरक्षण

तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, कहा- बिहार में हमारी सरकार बनी तो लागू करेंगे 69 प्रतिशत आरक्षण

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरक्षण को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

We would implement 69% quota in Bihar on lines of Tamil Nadu, says Tejashwi Yadav | PTI File- India TV Hindi We would implement 69% quota in Bihar on lines of Tamil Nadu, says Tejashwi Yadav | PTI File

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरक्षण को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी शनिवार को पटना में कहा कि यदि सूबे में राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनी तो तमिलनाडु की तर्ज पर यहां भी आरक्षण 69 प्रतिशत किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आरजेडी केवल मुस्लिमों और यादवों की ही पार्टी नहीं है। पार्टी के पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन में आरजेडी नेता ने कहा कि केंद्र सरकार धीरे-धीरे सभी जगहों से आरक्षण के प्रावधान को समाप्त कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के बारे में ये भ्रम फैलाने को कोशिश होती है कि ये केवल यादवों और मुस्लिम की पार्टी है, जबकि राजद सभी जाति और धर्म के लोगों की पार्टी है। तेजस्वी ने अपने घर में चल रहे पारिवारिक विवाद को लेकर भी अपनी भड़ास निकली। तेजस्वी ने पारिवारिक विवाद को लेकर मीडिया और राजनीतिक महकमे में हो रही बयानबाजी पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल लोग 'बिग बॉस' ज्यादा देखने लगे हैं। तेजस्वी ने कहा, ‘पारिवारिक मामलों को मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘मीडिया में आजकल किसी के परिवार में खाना बना है या नहीं, किसने खाया? किसके घर में क्या हो रहा है? ये सारी निजी बातों को दिखाया जाने लगा है। हमें कुछ नहीं देखना। मछली की आंख की तरह एक ही लक्ष्य है, ऐसे लोगों को सत्ता से उखाड़ फेंकना, जो गरीबों के लिए कहते कुछ हैं और करते कुछ नहीं।’ आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से लालू के कुनबे से कुछ अच्छी खबरें नहीं आ रही हैं। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है, वहीं इससे पहले तेजस्वी और तेज प्रताप के बीच मन-मुटाव की खबरें आई थीं।

Latest India News