A
Hindi News भारत राजनीति पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरने की तारीख 23 अप्रैल तक बढ़ाई

पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरने की तारीख 23 अप्रैल तक बढ़ाई

पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग ने अदालत के निर्देश पर आज नई अधिसूचना जारी करते हुए पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरने की तारीख बढ़ाकर 23 अप्रैल करने की घोषणा की।

West Bengal panchayat elections: State election commission announces April 23 as extended date for n- India TV Hindi West Bengal panchayat elections: State election commission announces April 23 as extended date for nominations

कोलकाता: पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग ने अदालत के निर्देश पर आज नई अधिसूचना जारी करते हुए पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरने की तारीख बढ़ाकर 23 अप्रैल करने की घोषणा की। अधिसूचना के मुताबिक उस तारीख को प्राप्त नामांकनों की जांच 25 अप्रैल को की जाएगी और नामांकन 28 अप्रैल तक वापस लिए जा सकेंगे। 

नामांकन 23 अप्रैल को सुबह 11 से तीन बजे तक भरे जा सकेंगे। हालांकि पंचायत चुनाव की नई तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है।
 
कल कलकत्ता उच्च न्यायालय ने राज्य के चुनाव आयोग को नई अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया था। उसने नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख नहीं बढ़ाने के आयोग के 10 अप्रैल के आदेश को भी रद्द कर दिया था। 

इससे पहले आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार किया। भाजपा ने बैठक में पार्टी के दो से अधिक सदस्यों को शामिल नहीं होने को लेकर बैठक का बहिष्कार किया।

Latest India News