A
Hindi News भारत राजनीति पश्चिम बंगाल: पंचायत चुनावों में हिंसा के खिलाफ लेफ्ट, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल: पंचायत चुनावों में हिंसा के खिलाफ लेफ्ट, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनावों के नामांकन के दौरान हुई कथित हिंसा के विरोध में कांग्रेस की प्रदेश इकाई और वाम मोर्चा ने कोलकाता में 2 अलग-अलग स्थानों पर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया...

West Bengal panchayat polls: Congress, Left protest against violence | Facebook- India TV Hindi West Bengal panchayat polls: Congress, Left protest against violence | Facebook

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनावों के नामांकन के दौरान हुई कथित हिंसा के विरोध में कांग्रेस की प्रदेश इकाई और वाम मोर्चा ने कोलकाता में 2 अलग-अलग स्थानों पर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं विधायकों ने रानी राशमोनी रोड पर कोलकाता में एक दिन का उपवास रखा। ये लोग अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे और राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने ममता बनर्जी की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘राज्य सरकार पंचायत चुनावों का तमाशा बनाना चाहती है। इससे पहले कभी भी विपक्षी दलों ने ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया जहां उन्हें सत्तारुढ़ दल की तरफ से पर्चा दाखिल नहीं करने दिया गया हो।’ उन्होंने कहा, ‘अगर तृणमूल कांग्रेस पिछले 7 साल में किए गए अपने विकास के कार्यों के प्रति इतना आश्वस्त है तो वह विपक्षी उम्मीदवारों से डरी हुई क्यों है।’

वहीं, CPM की अगुवाई वाले वाम मोर्चा ने दोपहर बाद ढाई बजे बिड़ला तारामंडल से एस्प्लानाडे तक विरोध रैली निकाली। CPM विधायक दल के नेता सुजान चक्रबर्ती ने कहा कि राज्य में लोकतंत्र को खतरा है। उन्होंने कहा कि सूबे में निर्वाचन आयोग को कमतर करने के सभी प्रयास जारी है जो तृणमूल कांग्रेस का समर्थक बन गया है।’ गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों से हिंसा की खबरें आई थीं।

Latest India News